टि्वटर ने हरीश रावत का अकाउंट बंद किया

By भाषा | Updated: August 12, 2021 19:26 IST2021-08-12T19:26:51+5:302021-08-12T19:26:51+5:30

Twitter closed Harish Rawat's account | टि्वटर ने हरीश रावत का अकाउंट बंद किया

टि्वटर ने हरीश रावत का अकाउंट बंद किया

देहरादून, 12 अगस्त राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कथित दुष्कर्म का शिकार नाबालिग दलित लड़की के माता—पिता से मिलने के लिए राहुल गांधी की प्रशंसा में टि्वटर पर 'मैं भी राहुल' अभियान में शामिल हुए कांग्रेस महा​सचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी अकाउंट माइक्रोब्लागिंग साइट ने बृहस्पतिवार को बंद कर दिया ।

फेसबुक पर यह जानकारी साझा करते हुए रावत ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता दिवस से ठीक तीन दिन पहले उनकी अभिव्यक्ति की आजादी छीनी जा रही है और उन्हें चुप कराने का प्रयास किया जा रहा है ।

उन्होंने पूछा, ' टि्वटर इंडिया और भारत का संविधान लोकतंत्र में क्या इतना कमजोर हो गया है कि अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार छीन लिया जा रहा है? '

रावत ने फेसबुक पर राहुल गांधी की तारीफ करने वाले अभियान में पोस्ट किए गए अपने उस ट्वीट को भी साझा किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि गरीब दुष्कर्म पीडिता के माता—पिता के 'आंसू पोंछने ' उनके घर जाकर कांग्रेस नेता ने अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाया है ।

​रावत के अकाउंट को बंद करते हुए टि्वटर ने कहा कि उनकी पोस्ट से एक नियम का उल्लंघन होने के कारण ऐसा किया गया है । हरीश रावत को नियम के उल्लंघन वाले ट्वीट हटाकर अकाउंट को दोबारा खोलने की सलाह दी गई है ।

इससे पहले, इसी प्रकार के उल्लंघन के लिए हाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का अकाउंट भी टि्वटर ने बंद कर दिया था ।

रावत का अकाउंट बंद किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गोदियाल ने कहा कि टि्वटर ने ऐसा केंद्र के दवाब में किया है क्योंकि वह राहुल गांधी से डर गई है।

उन्होंने कहा, ' जब से भाजपा केंद्र में सत्ता में आई है तब से विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है । वह हर उस स्रोत को बंद करने पर आमादा है जहां से विपक्ष की आवाज जनता तक पहुंच सके ।'

गोदियाल ने कहा कि 'मैं भी राहुल' कहने पर अभी कुछ दिन पहले ही उनके टि्वटर हैंडल को भी बंद कर दिया गया था । उन्होंने कहा कि सरकार राहुल गांधी से डरती है और जो भी उनका नाम लेगा, उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Twitter closed Harish Rawat's account

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे