लाइव न्यूज़ :

पच्चीस साल के रॉयल बंगाल टाइगर ‘राजा’ का मनाया गया जन्मदिन

By भाषा | Updated: August 23, 2021 21:13 IST

Open in App

उत्तर बंगाल के दक्षिण खैरबारी पशु बचाव केंद्र में सोमवार को रॉयल बंगाल टाइगर (बाघ) राजा का जन्मदिन राज्य के वन विभाग एवं प्राणि उद्यान प्राधिकरण ने भव्य तरीके से मनाया। वन विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजा को घेरे में रखा गया। राज्य में यह सबसे अधिक उम्र का बाघ है और सुंदरबन का है। वन विभाग ने अपनी वेबसाइट पर राजा के बारे में नयी नयी जानकारियां साझा की तथा बच्चों के लिए बाघों के विषय पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी एवं ऑनलाइन चित्रकारी प्रतिस्पर्धा आयोजित की। जब अधिकारी से पूछा गया कि क्या इस मौके पर केक भी काटा जाएगा तब वह मुस्कुरा उठे। उन्होंने कहा, ‘‘ उसके घेरे के बाहर जन्मदिन के मुबारकवाद के पोस्टर और गुब्बारे लगाये जाएंगे।’’ अधिकारी ने पीटीआई -भाषा से कहा कि इस जानवर को सुंदरबन के सांजेखली क्षेत्र में एक खाड़ी को पार करते समय एक मगरमच्छ ने पकड़ लिया था, उससे उसे बचाया गया, मगरमच्छ के हमले में वह घायल भी हो गया था। उन्होंने कहा, ‘‘ 2008 में इस तारीख को उसे बचाने के बाद हमने अनुमान लगाया था कि वह 12 साल का है। हम 23 अगस्त को उसके जन्मदिन के रूप में मनाते हैं।’’ उन्होंने कहा कि 12 वर्षों तक जंगल में भटक चुके राजा का उपचार एक चुनौती थी क्योंकि उसका एक पैर मगरमच्छ के हमले में क्षतिगस्त हो गया था। अधिकारी ने कहा कि शुरू में अलीपुर प्राणिउद्यान अस्पताल में उसका उपचार किया गया और बाद में यहां से करीब 800 किलोमीटर दूर दक्षिण खैरबारी पशु बचाव केंद्र में उसे ले जाया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘ जैसा कि मैंने कहा कि गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे ठीक करना एवं जंगलों में घूमने वाले और शिकार करने वाले जानवर को घेरा के अनुकूल बनाना, हमारे लिए चुनौती थी। हमें खुशी है कि हम दोनों मोर्चों पर कामयाब रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे