सावरकर को गांधी की हत्या के मामले में कोर्ट ने कभी निर्दोष नहीं कहा, सबूतों के आभाव में बरी हुए: तुषार गांधी

By विनीत कुमार | Published: October 25, 2019 03:52 PM2019-10-25T15:52:17+5:302019-10-25T16:02:13+5:30

तुषार गांधी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा कि आज जब बापू की हत्या के संरक्षक को 'भारत रत्न' देने पर विचार हो रहा है, उनकी हत्या के पीछे के असल मकसद और साजिश को समझा जाए।

Tushar Gandhi on Mahatma Gandhi murder says Savarkar have been acquitted but Court did not pronounce him innocent | सावरकर को गांधी की हत्या के मामले में कोर्ट ने कभी निर्दोष नहीं कहा, सबूतों के आभाव में बरी हुए: तुषार गांधी

सावरकर को गांधी की हत्या के मामले में कोर्ट ने कभी निर्दोष नहीं कहा, सबूतों के आभाव में बरी हुए: तुषार गांधी

Highlightsवीर सावरकर को कोर्ट ने कभी भी निर्दोष नहीं माना, सबूतों के आभाव में बरी हुए: तुषार गांधीआज जरूरी है कि बापू की हत्या के पीछे की असल मंशा और साजिश को समझा जाए: तुषार गांधी

वीर सावरकर को भारत रत्न देने की चर्चा के बीच महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने कहा है कि भले ही महात्मा गांधी की हत्या के मामले में सावरकर दोषी साबित नहीं हुए लेकिन कोर्ट ने उन्हें निर्दोष भी नहीं कहा था। एक कार्यक्रम में तुषार गांधी ने कहा कि कोर्ट ने केवल ये कहा था कि 'हमारे पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं।' तुषार ने कहा कि ये जरूरी है कि बापू की हत्या के पीछे असल मंशा और साजिश को समझा जाए।

तुषार गांधी ने कहा, 'सावरकर को भले ही इस केस में बरी कर दिया गया लेकिन कोर्ट ने कभी भी उन्हें निर्दोष नहीं कहा। कोर्ट ने केवल इतना कहा कि हमारे पास पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि उन्हें दोषी साबित किया जाए। हमें ये जरूर याद करना चाहिए जबकि संघी विचार वाले उन्हें भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं।'

तुषार ने साथ ही कहा, 'मुझे लगता है कि ये जरूरी है कि इस समय हम बापू की हत्या के पीछे के असल मकसद और साजिश को समझें जबकि बापू की हत्या के संरक्षक को भारत रत्न देने पर विचार हो रहा है।'


Web Title: Tushar Gandhi on Mahatma Gandhi murder says Savarkar have been acquitted but Court did not pronounce him innocent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे