पलामू में मुठभेड़ के बाद टीएसपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 8, 2021 22:05 IST2021-10-08T22:05:46+5:302021-10-08T22:05:46+5:30

TSPC area commander arrested after encounter in Palamu | पलामू में मुठभेड़ के बाद टीएसपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार

पलामू में मुठभेड़ के बाद टीएसपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार

मेदिनीनगर, आठ अक्टूबर झारखंड के पलामू जिले से पुलिस ने शुक्रवार को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के हथियारबंद दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ के बाद संगठन के स्वयंभू एरिया कमांडर किसलय कुमार सिंह (27) को गिरफ्तार कर लिया।

पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि किसलय के पास से एक देसी पिस्तौल, दो जिन्दा कारतूस, एक खोखा और आपत्तिजनक पर्चे बरामद किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ मनातू थानान्तर्गत केदल जंगल में उस वक्त हुई, जब दो दिशा से पुलिस का अलग-अलग दल खुफिया सूचना के आधार पर टीएसपीसी के स्वयंभू जोनल कमांडर की खोज में था, तभी घात लगाए उग्रवादियों ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दिया, जिसपर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

इस मुठभेड़ में भागने के क्रम में किसलय गिर गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि, उसके चार साथी फरार होने में सफल रहे जिनकी तलाश की जा रही है।

सिन्हा ने बताया कि किसलय की पलामू जिले के तीन पुलिस थानों को तलाश थी। उसके खिलाफ आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किसलय पिछले चार साल से टीएसपीसी में सक्रिय है। उसके खिलाफ सात अक्टूबर 2017 को लेलेस्लीगंज थाना में पहला मामला दर्ज किया गया था।

सिन्हा ने बताया कि किसलय स्वचालित राइफल (सेल्फ लोडिंग राइफल/एस एल आर) चलाने में माहिर है।

मुठभेड़ के संबन्ध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना थी कि, टीएसपीसी के कथित स्वयंभू जोनल कमांडर शशिकांत जी, अपने दस्ते के साथ मनातू के चुनिंदे ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिए मिलने वाला है जिसके आधार पर छापेमारी की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TSPC area commander arrested after encounter in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे