ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत
By भाषा | Updated: December 16, 2020 22:51 IST2020-12-16T22:51:25+5:302020-12-16T22:51:25+5:30

ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत
बैतूल (मप्र), 16 दिसंबर मध्य प्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर भोपाल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग- 69 पर मगरडोह के पास बुधवार को एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।
शाहपुर पुलिस थाना प्रभारी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि मृतकों की पहचान श्रीलाल उइके (45) एवं उनके बेटे कृष्णा उइके (15) के रूप में की गई है।
उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त वे कुंडी गांव से अपने गांव मरकाढाना लौट रहे थे।
मुकाती ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।