मुंबई-पुणे राजमार्ग पर ट्रक ने बस में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, 15 घायल

By भाषा | Updated: December 12, 2021 22:38 IST2021-12-12T22:38:28+5:302021-12-12T22:38:28+5:30

Truck collides with bus on Mumbai-Pune highway, three killed, 15 injured | मुंबई-पुणे राजमार्ग पर ट्रक ने बस में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, 15 घायल

मुंबई-पुणे राजमार्ग पर ट्रक ने बस में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, 15 घायल

मुंबई, 12 दिसंबर महाराष्ट्र में शनिवार देर रात मुंबई-पुणे राजमार्ग पर खोपोली थानाक्षेत्र में एक ट्रक ने एक बस को टक्कर मार दी, जो एक अन्य वाहन से जा टकरायी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ट्रक के बस में टक्कर मारने के बाद बस एक अन्य ट्रक से जा टकरायी। अधिकारी ने कहा कि हादसे में एक ट्रक के चालक जगदीश पल्ली (50) के अलावा नितेश कांबले (28) और बबलू सुल्तान (28) की मौत हो गई, जबकि बस में सवार 10 यात्री और सड़क किनारे काम कर रहे पांच मजदूर घायल हो गए।

खोपोली थाने के अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बस को टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Truck collides with bus on Mumbai-Pune highway, three killed, 15 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे