भू-माफिया से परेशान शख्स ने नीतीश कुमार के 'जनता दरबार' में गाया गाना, फरियादियों की समस्या सुन हैरान हुए बिहार सीएम

By एस पी सिन्हा | Updated: November 1, 2021 17:14 IST2021-11-01T17:10:12+5:302021-11-01T17:14:21+5:30

फरियादी ने गीत के माध्यम से अपनी समस्या रखने की कोशिश की। फरियादी ने 'दुनिया से मैं हारा...' गीत गाना शुरू किया तो मुख्यमंत्री ने उसे फौरन रोका और कहा कि ये सब नहीं गाना है। आप अपनी समस्या बताइए।

troubled by land mafia man sang a song in nitish Kumar janata darbar bihar CM was surprised to hear the problems of the complainants | भू-माफिया से परेशान शख्स ने नीतीश कुमार के 'जनता दरबार' में गाया गाना, फरियादियों की समस्या सुन हैरान हुए बिहार सीएम

भू-माफिया से परेशान शख्स ने नीतीश कुमार के 'जनता दरबार' में गाया गाना, फरियादियों की समस्या सुन हैरान हुए बिहार सीएम

Highlightsमुख्यमंत्री के जनता दरबार में सबसे अधिक मामला जमीन और अंचलाधिकारी से जुड़ा हुआ आयाबढ़ते मामले को लेकर उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री को तलब किया

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार जनता के दरबार कार्यक्रम में फरियादियों से मिले। इस दौरान बिहार सीएम ने कई फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनका निवारण करवाया। इसी दौरान एक फरियादी ने अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि भू-माफिया जमीन हड़पने के लिए उसे काफी परेशान करते हैं। अपनी ही जमीन के लिए उससे पैसों की मांग करते हैं और जब उसने इसकी पुलिस से शिकायत की तो उसे बीच चौराहे पर पत्नी का बलात्कार करने की धमकी दी गई।

फरियादी की समस्या सुन नीतीश काफी हैरान हुए और उन्होंने इस मामले को देखने के लिए तुरंत डीजीपी के पास भेजा। पीड़ित शख्स ने मुख्यमंत्री से अपनी आपबीती साझा की। उसने कहा कि गांव का दबंग भू-माफिया ने परेशान कर रखा है। हमारी ही जमीन के लिए पैसा मांगता है। और जब हमारी पत्नी डीआईजी से शिकायत करने पहुंची तो भू-माफिया ने चौराहे पर इज्जत लूटने की धमकी दी। 

वहीं गया से आए एक अन्य फरियादी ने मुख्यमंत्री से कहा कि उसकी जमीन को कब्जा कर लिया गया है। कब्जा हटाने का आदेश गया जिलाधिकारी ने दिया है लेकिन जिलाधिकारी के आदेश को अंचलाधिकारी ने मानने से इनकार कर दिया। यह सुन मुख्यमंत्री भी भौंचक रह गये। उन्होंने पूछा कि डीएम के आदेश पर सीओ ने कार्रवाई नहीं की? फरियादी ने कहा कि डीएम के आदेश का पत्र लगा है। इस मामले को सुन मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को फोन लगाकर कहा- आप इस मामले को देखिए। डीएम का आदेश अंचलाधिकारी नहीं मान रहा है। ऐसे में तो कार्रवाई होनी चाहिए।

वहीं, एक फरियादी ने गीत के माध्यम से अपनी समस्या रखने की कोशिश की। फरियादी ने 'दुनिया से मैं हारा...' गीत गाना शुरू किया तो मुख्यमंत्री ने उसे फौरन रोका और कहा कि ये सब नहीं गाना है। आप अपनी समस्या बताइए। वहीं एक बुजुर्ग ने शिकायत करते हुए कहा कि पाटीदार उसके जमीन पर कब्जा कर चुके हैं। बेटे को चाकू मारकर घायल कर दिया। उसे एक महीने तक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मुख्यमंत्री ने पूछा कि उन्होंने केस दर्ज कराया है या नहीं? जिसके बाद बुजुर्ग ने बताया कि पुलिस और लोक निवारण विभाग दोनों जगहों से उन्हें मदद नहीं मिली। मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के पास मामला भेज दिया।

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में सबसे अधिक मामला जमीन और अंचलाधिकारी से जुड़ा हुआ आया। क्षेत्राधिकारियों के बाबत लगातार शिकायतों से नीतीश हैरान हैं। बढ़ते मामले को लेकर उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री को तलब कर दिया। मुख्यमंत्री ने तल्ख लहजे में कहा- आपके यहां से बहुत मामला है जरा सुना कीजिए। दर्जनों ऐसे केस आये हैं, जिसमें क्षेत्राधिकारी की वजह से सरकार की प्रतिष्ठा गिर रही है।

नीतीश कुमार ने सख्ती से कहा कि जरा आप भी सुना कीजिए...आपके यहां बहुत केस आ रहा...जरा गौर से सुना कीजिए। इस पर मंत्री ने हाथ जोडकर कहा- जी..जी सुन रहे हैं। फिर मंत्री जी अपनी सीट पर चले गये। एक और मामले में एक युवक ने कहा कि उसकी मां ने पिता की हत्‍या करवा दी, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं एक महिला ने पति की हत्या का मामला सीएम के सामने रखा।

Web Title: troubled by land mafia man sang a song in nitish Kumar janata darbar bihar CM was surprised to hear the problems of the complainants

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे