त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Published: April 7, 2021 02:54 PM2021-04-07T14:54:48+5:302021-04-07T14:54:48+5:30

Tripura Chief Minister Biplab Deb infected with Corona virus | त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब कोरोना वायरस से संक्रमित

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब कोरोना वायरस से संक्रमित

अगरतला, सात अप्रैल त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब बुधवार को कोविड-19 की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद घर पर पृथक-वास में चले गये हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट में कहा, “मैं कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया हूं। मैंने चिकित्सकों की सलाह पर खुद को घर में पृथक कर लिया है। मैं हर किसी से कोविड के लिहाज से उचित व्यवहार करने और सुरक्षित रहने का आग्रह करता हूं।”

पश्चिम त्रिपुरा जिले की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता चक्रवर्ती ने कहा कि देब के नमूने बुधवार को लिए गए और रेपिड एंटीजन जांच में सामने आया कि वह संक्रमित हैं।

उन्होंने कहा, “हमने आरटी-पीसीआर जांच के जरिए दोबारा पुष्टि के लिए नमूने एकत्र कर लिए हैं।”

देब के परिवार के दो सदस्य पिछले साल अगस्त में संक्रमण की चपेट में आए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tripura Chief Minister Biplab Deb infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे