तृणमूल कांग्रेस के सांसद के डी सिंह पर नकेल, नारद मामले में सीबीआई ने पूछताछ की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 28, 2019 04:50 PM2019-08-28T16:50:30+5:302019-08-28T16:50:30+5:30

सिंह सुबह एजेंसी मुख्यालय पहुंचे और उनसे पूछताछ चल रही है। एजेंसी ने नारद न्यूज के संपादक मैथ्यू सैमुअल्स को भी बुलाया जिन्होंने रिकार्डिंग मुहैया करायी थी। इसमें पश्चिम बंगाल सरकार के वरिष्ठ नौकरशाहों और नेताओं को कथित तौर पर पैसे लेते हुए दिखाया गया है।

Trinamool Congress MP KD Singh nailed, questioned by CBI in Narada case | तृणमूल कांग्रेस के सांसद के डी सिंह पर नकेल, नारद मामले में सीबीआई ने पूछताछ की

इस सिलसिले में रिश्वत और आपराधिक कदाचार से निपटने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Highlightsसीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के 12 शीर्ष नेताओं व एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। दावा किया गया है कि स्टिंग ऑपरेशन 2014 में किया गया था, नेताओं में सांसद और पश्चिम बंगाल के मंत्री भी शामिल थे।

सीबीआई नारद स्टिंग मामले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य के डी सिंह से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस स्टिंग में कुछ लोग पैसे लेते दिख रहे हैं जिनकी शक्ल पार्टी नेताओं जैसी प्रतीत होती है।

उन्होंने बताया कि सिंह सुबह एजेंसी मुख्यालय पहुंचे और उनसे पूछताछ चल रही है। एजेंसी ने नारद न्यूज के संपादक मैथ्यू सैमुअल्स को भी बुलाया जिन्होंने रिकार्डिंग मुहैया करायी थी। इसमें पश्चिम बंगाल सरकार के वरिष्ठ नौकरशाहों और नेताओं को कथित तौर पर पैसे लेते हुए दिखाया गया है।

दावा किया गया है कि स्टिंग ऑपरेशन 2014 में किया गया था। सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के 12 शीर्ष नेताओं व एक आईपीएस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। नेताओं में सांसद और पश्चिम बंगाल के मंत्री भी शामिल थे।

इस सिलसिले में रिश्वत और आपराधिक कदाचार से निपटने के लिए भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इन अपराधों के लिए अधिकतम सजा पांच से सात साल तक का कारावास है। 

Web Title: Trinamool Congress MP KD Singh nailed, questioned by CBI in Narada case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे