तृणमूल कांग्रेस ने शुभेंदु को 'लाभार्थी' का नाम बताने की चुनौती दी

By भाषा | Updated: December 19, 2020 23:19 IST2020-12-19T23:19:38+5:302020-12-19T23:19:38+5:30

Trinamool Congress challenges Shubhendu to name 'beneficiary' | तृणमूल कांग्रेस ने शुभेंदु को 'लाभार्थी' का नाम बताने की चुनौती दी

तृणमूल कांग्रेस ने शुभेंदु को 'लाभार्थी' का नाम बताने की चुनौती दी

कोलकाता, 19 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को बागी नेताओं का नेतृत्व करने वाले शुभेंदु अधिकारी को चुनौती दी कि वह उस व्यक्ति का नाम बताएं, जिसको उन्होंने पार्टी का लाभार्थी 'भाइपो' (भतीजा) करार दिया था।

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कल्याण बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के परिवार से कोई भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं है।

अधिकारी ने शनिवार को मेदिनीपुर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने के दौरान टिप्पणी की कि भतीजे को तृणमूल कांग्रेस से बाहर निकालो।

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए बनर्जी ने कहा कि पार्टी में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो अपने पारिवारिक हितों के लिए कार्य कर रहा हो।

अधिकारी को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा, ''आपमें (अधिकारी) हिम्मत नहीं है इसलिए आप उसका नाम नहीं ले सकते, आपका इशारा जिसकी तरफ है।''

बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में प्रत्येक व्यक्ति पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के दिशा-निर्देश में जनता और पार्टी के हितों के लिए कार्य करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trinamool Congress challenges Shubhendu to name 'beneficiary'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे