लाइव न्यूज़ :

गुजरात के आदिवासियों ने ट्रंप से की मोदी सरकार के फैसले में हस्तक्षेप करने की मांग, ये है पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: February 19, 2020 8:45 AM

गुजरात के आदिवासी नेता प्रफुल्ल वसावा ने ट्रम्प से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास रहने वाले आंदोलनकारी आदिवासियों और भाजपा के नेतृत्व वाली गुजरात और केंद्र सरकारों के बीच ‘‘मध्यस्थता’’ करने का आग्रह किया है।

Open in App
ठळक मुद्दे24 फरवरी को अहमदाबाद की यात्रा के मद्देनजर गुजरात सरकार ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के कार्यक्रम में बदलाव करने की मंगलवार को घोषणा की।कांग्रेस नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित गुजरात दौरे का हवाला देते हुए तंज किया।

गुजरात के एक आदिवासी नेता ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से पर्यावरण के ‘‘विनाश’’ को रोकने और विकास के नाम पर नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास आदिवासियों से ‘‘जबरन जगह खाली कराने’’ को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्राध्यक्ष भारत दौरे के लिए आ रहे हैं। ऐसे में वह सबसे पहले अहमदाबाद जाएंगे। यही वजह है कि गुजरात के आदिवासी इस दौरान उनके सामने अपनी मांग रखना चाह रहे हैं। 

गुजरात के आदिवासियों की मांग

गुजरात के आदिवासी नेता प्रफुल्ल वसावा ने ट्रम्प से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास रहने वाले आंदोलनकारी आदिवासियों और भाजपा के नेतृत्व वाली गुजरात और केंद्र सरकारों के बीच ‘‘मध्यस्थता’’ करने का आग्रह किया है। उन्होंने इस संबंध में ट्रंप को एक पत्र लिखा है। ट्रम्प 24 फरवरी को अहमदाबाद में होंगे। वसावा ने एक ट्वीट के साथ इस पत्र को पोस्ट किया है और इसमें ट्रम्प को टैग किया।  

कांग्रेस ने बीजेपी  सरकार पर किया हमला- 

कांग्रेस नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित गुजरात दौरे का हवाला देते हुए तंज किया, गुजरात मॉडल की बात करने वाले अब वहां की गरीबी को छिपाने के लिए दीवार बनवा रहे हैं। अर्थव्यवस्था के आंकड़े छिपाने के बाद अब सरकार गरीबी को दीवार के पीछे छिपाने का प्रयास कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी बीमारी का इलाज करना है, तो पहले उसे स्वीकार करना पड़ेगा। मगर, भाजपा नाकामियों को स्वीकारती ही नहीं है।’’

वल्लभ ने कहा, ‘‘विनिर्माण में 23 में से 16 सेक्टर की हालत खराब है। हमारी सरकार से मांग है कि आंकड़े छिपाए नहीं, बल्कि इनको सार्वजनिक करें ताकि उन पर चर्चा हो सके। भारत में शक्ति है कि वो इनसे निपट सकता है।’’ 

 ट्रंप के आगमन पर गुजरात सरकार ने लिया बड़ा फैसला 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24 फरवरी को अहमदाबाद की यात्रा के मद्देनजर गुजरात सरकार ने राज्य विधानसभा के बजट सत्र के कार्यक्रम में बदलाव करने की मंगलवार को घोषणा की। अब बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू होगा। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सत्र 24 फरवरी से शुरू होना था। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ट्रंप अहमदाबाद की यात्रा करेंगे। संसदीय कार्य और राज्य के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने बताया कि गुजरात के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री नितिन पटेल 26 फरवरी को बजट 2020-21 सदन में पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि अब 26 फरवरी और 31 मार्च के बीच सदन की कुल 22 बैठकें होंगी। 

टॅग्स :डोनाल्ड ट्रंपनरेंद्र मोदीगुजरातआदिवासी महिलावल्लभभाई पटेलअहमदाबाद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने टीएमसी पर संदेशखाली महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाने का आरोप लगाया

भारतझारखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा जमकर निशाना, कहा- इन्होंने भ्रष्टाचार से नोटों के अंबार खड़े किए

भारतBihar LS Elections 2024: मोदी के बिहार दौरे पर लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कसा तंज, कहा-प्रधानमंत्री को लालू यादव से मोह

भारतLok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी के 'सांप्रदायिक' प्रचार और गैर-जिम्मेदाराना भाषण पर चुनावी आयोग की चुप्पी हैरान कर देने वाला है", एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आयोग पर साधा निशाना

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections: आगे बढ़ें और मतदान अधिकार को बढ़ावा दें, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें..., शाहरुख और सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा...

भारतSwati Maliwal case: 'आप' ने 13 मई को पीसीआर कॉल डिटेल्स लीक करने में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है', जयराम रमेश ने किया दावा

भारत20 मई से संसद की सुरक्षा पूरी तरह होगी CISF के हवाले होगी, 3,317 जवान रहेंगे मुस्तैद, 'ब्लैक कैट' कमांडो के साथ प्रशिक्षण लिया

भारतSwati Maliwal Assault Case: सीएम केजरीवाल के घर के CCTV का डीवीआर जब्त, दिल्ली पुलिस लैपटॉप भी ले गई साथ