तेलंगाना में बाघ के संदिग्ध हमले में आदिवासी व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: November 12, 2020 16:22 IST2020-11-12T16:22:21+5:302020-11-12T16:22:21+5:30

तेलंगाना में बाघ के संदिग्ध हमले में आदिवासी व्यक्ति की मौत
हैदराबाद, 12 नवंबर कुमराम भीम आसिफाबाद जिले के वन क्षेत्र में 21 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति की मौत एक जानवर के हमले में हो गई है। हमले के पीछे बाघ के होने का संदेह है।
वन अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह घटना बुधवार को कगहाजनगर वन खंड में हुई। पीड़ित अपने दोस्तों के साथ वन क्षेत्र में गया था। व्यक्ति पर कथित तौर पर बाघ ने हमला किया था और उसे घसीटते हुए करीब 150 मीटर दूर झाड़ियों में लेकर चला गया।
पीड़ित के साथ जंगल गए दो अन्य व्यक्ति उस समय जंगल की लकड़ियां जमा करने गए थे और लौटने पर अपने दोस्त को लापता पाया। इसके बाद उन दोनों ने ग्रामीणों को बताया और बाद में व्यक्ति का आंशिक रूप से खाया हुआ शरीर बरामद हुआ।
वन अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और पंजों के निशान देखे। इसकी जांच चल रही है कि हमला करने वाला जीव बाघ था या नहीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।