योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ियों का संचालन शुरू

By भाषा | Updated: January 11, 2021 18:33 IST2021-01-11T18:33:20+5:302021-01-11T18:33:20+5:30

Trains start operating from Yoganagri Rishikesh railway station | योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ियों का संचालन शुरू

योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ियों का संचालन शुरू

ऋषिकेश, 11 जनवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करीब 16,216 करोड़ रुपये की लागत से बन रही महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के पहले नवनिर्मित योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से सोमवार को रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो गया।

वर्चुअल उपस्थिति के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल तथा ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं के साथ संयुक्त रूप से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से जम्मूतवी एक्सप्रेस को शाम 15.40 बजे हरी झंडी दिखाई।

सोमवार को पहले दिन यहां से दो रेलगाडियां—जम्मूतवी एक्सप्रेस और प्रयागराज एक्सप्रेस— का आवागमन हुआ और आने वाले कुछ दिनों में यहां से और रेलगाड़ियों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि ऋषिकेश— कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में एक है और ऋषिकेश इसका पहला और महत्वपूर्ण पड़ाव है जहां से आज रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि नवनिर्मित योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का लोकार्पण केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल अपनी सुविधानुसार भविष्य में करेंगे।

निशंक ने कहा कि रेलमंत्री गोयल तथा प्रधानमंत्री मोदी के संयुक्त प्रयासों से रेलवे का पूरे देश मे तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने इस मौके पर रेलगाड़ियों में सवार यात्रियों को भी बधाई दी।

इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल व ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं ने कहा कि आज का दिन ऋषिकेश के इतिहास का अविस्मरणीय रहेगा।

कुल 125 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश—कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। परियोजना को 2024-25 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री रावत ने भी इस परियोजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है और प्रदेशवासियों का पहाड़ में रेल का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है।

रावत ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना और चारधाम ऑल वेदर सड़क परियोजना प्रदेश के लिए जीवनरेखा साबित होगी और इससे राज्य में आर्थिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी और बड़े पैमाने पर आजीविका के संसाधन विकसित होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘वह दिन दूर नहीं, जब पर्यटक और श्रद्धालु रेलगाड़ी से आएंगे और उत्तराखंड के स्थानीय लोग भी अपने उत्पाद शहरों और बाजारों तक रेलगाडी से पहुंचा रहे होंगे।’’

नवनिर्मित योगनगरी रेलवेस्टेशन का डिजाइन भारत के बेहतरीन रेलवे स्टेशनों में से एक है । इसमें 600 मीटर के तीन हाईलेवल प्लेटफार्म, 7.50 मीटर के दो सबवे, 325 वर्गमीटर का प्रतीक्षालय, दो लिफ्ट, दो रेम्प और दो एस्केलेटर हैं। यहाँ स्वचालित कोच वाशिंग सिस्टम भी लगाया गया है। क्विक वाटर फेसिलिटी सहित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट व एफयूलेन्ट ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना इस स्टेशन को विश्वस्तरीय मानकों के अनुरुप बनाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Trains start operating from Yoganagri Rishikesh railway station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे