अगर आप बुधवार को ट्रेन में यात्रा करने के बारे में सोच रहे हैं तो अपने ट्रेन के आगमन और प्रस्थान के बारे में 10:45 से पहले जान लें नहीं तो हो सकती है आपको परेशानी।
अगर आप आज ट्रेन में रिजर्वेशन कराने की सोच रहे हैं तो आज शाम तक ही पूरा कर ले क्योंकि आज रात 10:45 से लेकर कल सुबह 5 बजे तक रेलवे का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) बंद रहेगा ।
सरकारी सूत्रों के अनुसार दिल्ली की प्रणाली सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए यह कदम उठाया गया हैं। बता दें कि इस दौरान यात्रियों के लिए मौजूद हेलपलाइन फोन नम्बर 139 पर दिल्ली पीआरएस सेवा भी अनुपलब्ध रहेगी. इसका मतलब आज यात्रियों के लिए किसी प्रकार की सेवा उपलब्ध नहीं रहेगा।
सरकारी सूत्रों के अनुसार आज दिल्ली के सिस्टम को अपडेट किया जाएगा। रेलवे विभाग ने आज रात 10:45 से लेकर कल सुबह 5 बजे तक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम बंद रहेगा और साथ ही यात्रियों के लिए उपलब्ध फोन हेलपलाइन सर्विस भी मौजूद नही रहेगा।
इस दौरान यात्रीयों को कॉल सेंटर (टेलीफोन नंबर- 139) के माध्यम से भी किसी तरह की ट्रेनों से संबंधित जानकारी नहीं दी जाएगी। वहीं सफर कर रहे यात्रीयों को भोजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा क्यों की यात्री अपने पहले से तय मैन्यू के अनुसार भोजन चुन सकेंगे और क्रेडिट या डेबिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकेंगे.
भारतीय रेलवे को भारत की लाइफ लाइन कहा जाता है। हर साल रेल से करीब आठ करोड़ यात्री सफर करते हैं। भारत का रेल संजाल दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारतीय रेलवे की नींव ब्रिटिश शासन में में रखी गयी थी। भारत ेमें पहली रेल 1832 में चलायी गयी थी।