बम की खबर के बाद नागपुर स्टेशन में ट्रेन की कराई गई जांच

By भाषा | Published: December 1, 2019 03:47 AM2019-12-01T03:47:54+5:302019-12-01T03:47:54+5:30

Nagpur station: ट्रेन में बम की खबर मिलने पर नागपुर स्टेशन पर शनिवार रात चेन्नई-निजामुद्दीन एक्सप्रेस को एक घंटे से अधिक समय तक रोककर रखा गया

Train checked at Nagpur station after bomb tip-off | बम की खबर के बाद नागपुर स्टेशन में ट्रेन की कराई गई जांच

नागपुर स्टेशन पर बम की खबर के बाद एक घंटे तक रोककर रखी गई ट्रेन

Highlightsनागपुर स्टेशन पर बम की खबर के बाद ट्रेन को एक घंटे रोककर रखा गयाट्रेन की जांच की गई लेकिन जानकारी झूठी निकली

नागपुर: ट्रेन में बम की खबर मिलने पर ट्रेन संख्या 12611 चेन्नई-निजामुद्दीन एक्सप्रेस को शनिवार रात नागपुर स्टेशन पर एक घंटे से अधिक समय तक रोककर रखा गया।

अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन को रात 8 बजकर 45 मिनट पर रोक दिया गया और उसके बाद रेलवे पुलिस, रेलवे सुरक्षाबल के जवानों और डॉग स्क्वॉड द्वारा ट्रेन की पूरी तरह से जांच की गई।

उन्होंने कहा,"किसी ने पुणे रेलवे पुलिस को ट्रेन में बम होने के बारे में खबर दी। यह संदेश नागपुर पुलिस को दिया गया, जिसके बाद ट्रेन की जांच की गई लेकिन जानकारी झूठी निकली।"

खोजी कुत्ता पुलिस को 10 किलोग्राम यूरिया लेकर जा रहे झांसी के चार लोगों के पास ले गया जो ट्रेन के एक डिब्बे में सवार थे। रेलवे पुलिस ने बताया कि चारों व्यक्ति आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक यूरिया निर्माण कंपनी में काम करते हैं। उनके संतोषजनक जानकारी देने पर उन्हें जाने दिया गया।

Web Title: Train checked at Nagpur station after bomb tip-off

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Nagpurनागपुर