लाइव न्यूज़ :

जालंधर में दूसरे दिन भी किसानों के प्रदर्शन से ट्रेन और सड़क यातायात प्रभावित

By भाषा | Updated: August 21, 2021 22:56 IST

Open in App

गन्ने के दाम में वृद्धि की मांग कर रहे किसानों ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को जालंधर में रेल पटरियों और एक राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। इससे ट्रेनों का परिचालन और वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। इस बीच, किसानों ने कहा कि राज्य सरकार ने उनके नेताओं के साथ रविवार को चंडीगढ़ में एक बैठक बुलाई है। फिरोजपुर संभाग के रेलवे अधिकारियों के अनुसार आंदोलन के कारण 69 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। ऐसे में रविवार को मनाए जाने वाले रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर यात्रा करने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सैकड़ों किसानों ने शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए आंदोलन शुरू किया था ताकि पंजाब सरकार पर गन्ना बकाया और गन्ना कीमतों में बढ़ोतरी से संबंधित उनकी मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव डाला जा सके। शनिवार को उन्होंने मांगें पूरी होने तक अवरोधक हटाने से इनकार कर दिया।अधिकारियों ने बताया कि आपात सेवा वाले वाहनों को आवाजाही की अनुमति दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने जालंधर जिले के धनोवली गांव के निकट दिल्ली-अमृतसर राष्ट्रीय राजमार्ग के जालंधर-फगवाड़ा हिस्से को अवरूद्ध कर दिया। इस प्रदर्शन की वजह से जालंधर, अमृतसर, पठानकोट से आने-जाने वाला यातायात प्रभावित रहा। हालांकि, प्रशासन ने कुछ वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों को मोड़ा। जालंधर-चहेरू खंड पर बैठे किसानों ने जालंधर में लुधियाना-अमृतसर और लुधियाना-जम्मू मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे अमृतसर-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी स्पेशल (02030) और अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब (04068) सहित कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कई रेल यात्रियों ने कहा कि वे अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सकते क्योंकि उनकी ट्रेन रद्द हो गई। अमृतसर रेलवे स्टेशन पर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बैठे एक शख्स ने कहा, '' हमें सुबह एक संदेश प्राप्त हुआ कि सुबह आठ बजे रवाना होने वाली हमारी ट्रेन रद्द हो गई है। हमने अन्य ट्रेन के टिकट लिए लेकिन हम इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हैं कि वो ट्रेन भी चलेगी या नहीं?'' उन्होंने कहा, '' हम भोपाल जाने वाले थे और रविवार को राखी का त्योहार है, ऐसे में हमें नहीं पता कि हम कैसे अपने गंतव्य तक पहुचेंगे।'' भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के महासचिव सतनाम सिंह साहनी ने कहा कि वे 'रक्षा बंधन' के लिए यात्रा करने वाले परिवारों को राष्ट्रीय राजमार्ग से सटी सर्विस लेन से जाने की अनुमति दे रहे हैं। साहनी ने बताया कि करीब 10 किसान नेता बैठक में भाग लेंगे और मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा तथा अन्य अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक रविवार को दोपहर 12 बजे पंजाब भवन में होगी।इस बीच, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने गन्ने का राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) बढ़ाकर न्यूनतम 380 रुपये प्रति क्विंटल करने की कांग्रेस सरकार से मांग की। प्रदर्शनकारी किसान पंजाब सरकार से गन्ने का एसएपी बढ़ाने और 200-250 करोड़ रुपये के बकाया का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। किसान नेताओं ने पंजाब सरकार द्वारा कुछ दिन पहले घोषित 15 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को खारिज कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतVice President Election: दोस्त छोड़ रहे साथ?, आखिर क्यों उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहे बीजद, बीआरएस, शिअद, संजय राउत ने कहा-राजग उम्मीदवार को वोट देने का दबाव था, नहीं झुके

भारतराजद और लालू परिवार से निकाले गए तेज प्रताप यादव?, आखिर राबड़ी देवी-लालू यादव के पुत्र ने किससे बंधाई राखी, शेयर किया तस्वीर

भारतPM Modi celebrates Raksha Bandhan 2025: कलाई पर राखी और बच्चों के साथ मस्ती, देखिए तस्वीरें

भारतRaksha Bandhan 2025: स्कूली छात्राओं के बीच पीएम मोदी ने मनाया राखी का त्योहार, बच्चों संग मस्ती करते तस्वीरें वायरल

पूजा पाठRaksha Bandhan 2025: स्नेह और संबंधों की प्रगाढ़ता को दर्शाता है रक्षाबंधन का पर्व

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई