बिहार के सीवान में हुआ रेल हादसा, एक ही परिवार के 4 की मौत, 1 घायल
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 2, 2018 09:34 IST2018-02-02T09:21:59+5:302018-02-02T09:34:21+5:30
बिहार के सीवान में कचहरी स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह दहा नदी पर बने रेल पुल से नदी पार कर रहा परिवार ट्रेन की चपेट में आ गया।

बिहार के सीवान में हुआ रेल हादसा, एक ही परिवार के 4 की मौत, 1 घायल
बिहार के सीवान में कचहरी स्टेशन के पास एक रेल हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। खबर के मुताबिक सीवान के कचहरी स्टेशन के पास शुक्रवार की सुबह ट्रेन से कट कर चार लोगों की मौत हो गई है। यह दहा नदी के रेल पुल के पास ये घटना घटित हुई है।
जबकि मिली जानकारी के मुताबिक, यहां के कचहरी स्टेशन के पास आज (2 फरवरी) सुबह दहा नदी पर बने रेल पुल से नदी पार कर रहे थे, उसी समय तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन की चपेट में आ गये।
Four dead, 1 critically injured after being run over by a train in Bihar's Siwan.
— ANI (@ANI) February 2, 2018
पुलिस के मुताबिक इलाके में घना होने के कारण रेल पुल पार कर रहे लोगों को ट्रेन आने की सूचना काफी देर से मिल पाई और पास आते ट्रेन को देख कर करीब छह लोगों ने नदी में छलांग लगा दी।
जबकि, इस हादसे में चार महिला और बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गये। वहीं, एक मासूम हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, सभी मृतक गोपालगंज के बताये जा रहे हैं। फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है।