दिल्ली में बारिश के कारण लगा जाम

By भाषा | Published: July 13, 2021 02:10 PM2021-07-13T14:10:54+5:302021-07-13T14:10:54+5:30

Traffic jam in Delhi due to rain | दिल्ली में बारिश के कारण लगा जाम

दिल्ली में बारिश के कारण लगा जाम

नयी दिल्ली, 13 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में करीब एक पखवाड़े से अधिक समय के इंतजार के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मंगलवार को दस्तक दी, जिसके साथ ही हुई बारिश से कई स्थानों पर पानी भर गया। जलभराव के कारण शहर में कई जगह जाम लग गया और लोग कुछ देर तक एक स्थान पर ही अटके रहे।

कार्यालय जाने वाले कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो तथा तस्वीरें साझा कर अपनी परेशानी बताई और कुछ ने पुलिस से भी मदद मांगी। धौला कुआं में भारी जाम लगा था और एक व्यक्ति ने शिकायत की कि वह लगभग 90 मिनट से वहां फंसा है। आजादपुर, दिल्ली कैंट और कालिंदी कुंज फ्लाईओवर सहित अन्य स्थानों पर भी भारी जाम था।

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा से रोहिणी अदालत जा रहे वकील राहुल तोमर ने ट्वीट किया, ‘‘ आजादपुर में भारी जाम है। मैं अपने मुवक्किल से मुलाकात करने जा रहा था और यहां करीब 50 मिनट से फंसा हूं। ’’

पूर्वी दिल्ली में लक्ष्मी नगर से आईटीओ जाने वाले मुकेश श्रीवास्तव ने भी बताया कि वह कार्यालय देर से पहुंचे।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ मैं लक्ष्मी नगर से आईटीओ की ओर आ रहा था, आम तौर पर मुझे 15 मिनट का समय लगता है। आज, मुझे दोगुना समय लगा। मेरे सहकर्मियों के साथ भी यही हुआ।’’

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) अनुसार, इस बार दिल्ली में मानसून करीब 16 दिन देरी से पहुंचा है। करीब 19 वर्षों में मानसून इस बार सबसे देर से दिल्ली पहुंचा है। 2002 में मानसून 19 जुलाई को दिल्ली पहुंचा था। आम तौर पर मानसून 27 जून को दिल्ली पहुंच जाता है। आठ जुलाई तक मानसून पूरे देश में छा जाता है। पिछले साल दिल्ली में मानसून 25 जून को पहुंचा था और देश भर में 29 जून को छा गया था।

आईएमड ने पहले सामान्य से 12 दिन पहले 15 जून को मानसून के दिल्ली पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया लगाया था, लेकिन हवाओं की स्थिति से इसका आगमन प्रभावित हो गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Traffic jam in Delhi due to rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे