चेन्नई में सड़कों पर पानी भरने के बाद यातायात को मोड़ा गया

By भाषा | Updated: November 28, 2021 18:42 IST2021-11-28T18:42:27+5:302021-11-28T18:42:27+5:30

Traffic diverted after roads were flooded in Chennai | चेन्नई में सड़कों पर पानी भरने के बाद यातायात को मोड़ा गया

चेन्नई में सड़कों पर पानी भरने के बाद यातायात को मोड़ा गया

चेन्नई, 28 नवंबर लगातार हो रही बारिश के बीच चेन्नई और उपनगर के लोग जलभराव के बाद सड़क और सबवे बंद होने से पैदा हुई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। वहीं, जलाशयों से अब भी अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है।

इस स्थिति में कई जगह यातायात मार्ग बदला गया और सरकारी बस सेवाओं के परिचालन में व्यवधान पैदा हो गया। के के नगर में राजमन्नार सलाई समेत शहर और उपनगरीय इलाकों में सड़कों पर पानी भरा हुआ है। वहीं मैडली और रंगराजपुरम समेत अन्य सबवे यातायात के लिए बंद हैं।

शहर की पुलिस की ओर से जारी परामर्श में कहा गया कि मेदावक्कम से शोलिंगनल्लूर तक यातायात को प्रबंधित कर दिया गया है और कामाक्षी मेमोरियल अस्पताल मार्ग से इसे मोड़ा गया है। अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई की पेयजल की जरूरतों को पूरा करने वाले पूंडी और चेंबरमबक्कम समेत अन्य जलाशयों से 10,500 क्यूसेक अतिरिक्त जल छोड़ा गया।

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार एक अक्टूबर से 28 नवंबर तक चेन्नई में 109.76 सेमी बारिश हुई जबकि सामान्य बारिश 61.6 सेमी है यानी कुल 79 फीसदी अतिरिक्त बारिश हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Traffic diverted after roads were flooded in Chennai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे