दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- सील किए गए 3 इलाकों से पिछले 15 दिनों में कोई नया केस नहीं, संक्रमितों की संख्या 1640 है 

By रामदीप मिश्रा | Published: April 17, 2020 11:43 AM2020-04-17T11:43:10+5:302020-04-17T11:44:05+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 13,387 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 437 तक पहुंच गई है। सक्रिय कोरोना वायरस के मामले देश में 11,201 हैं और 1,748 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं।

Total 1640 COVID19 cases reported in Delhi till today says Satyendar Jain | दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा- सील किए गए 3 इलाकों से पिछले 15 दिनों में कोई नया केस नहीं, संक्रमितों की संख्या 1640 है 

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1640 है। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि प्रदेश में आज COVID19 के 1640 मामले हैं।उन्होने कहा कि इनमें से 38 की मौत हो चुकी है, 34 आईसीयू में हैं और 6 वेंटिलेटर पर हैं।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के मामले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में लगातार बढ़ रहे हैं। इस संबंध में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि प्रदेश में आज COVID19 के 1640 मामले हैं, इसमें गुरुवार को आए 62 मामले शामिल हैं। इनमें से 38 की मौत हो चुकी है, 34 आईसीयू में हैं और 6 वेंटिलेटर पर हैं। इसके अलावा 1640 मामलों में से 885अस्पतालों में भर्ती हैं और बाकी आइसोलेशन सेंटर और कोविड केयर सेंटर में हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि सील किए गए 3 इलाकों से पिछले 15 दिनों में कोई नया केस नहीं आया है। अब तक 60 कन्टेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इसके अलावा एक अधिकारी ने बताया कि कुल मामलों में से 1080 वे हैं जिन्हें विशेष अभियान के तहत केंद्रों में लाया गया है। कुल मामलों में से 51 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। 

इसके अलावा अगर देश की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 13,387 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और मृतकों की संख्या 437 तक पहुंच गई है। सक्रिय कोरोना वायरस के मामले देश में 11,201 हैं और 1,748 व्यक्ति इससे स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है।

 
कुल संक्रमित लोगों में से 76 विदेशी नागरिक हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा 194 मौतें महाराष्ट्र में हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 53, दिल्ली में 38, गुजरात में 36 और तेलंगाना में 18 मौतें हुई हैं। तमिलनाडु में 15 मौतें हुई हैं जबकि आंध्र प्रदेश में 14 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में 13-13 मौतें हुई हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पश्चिम बंगाल में 10 और जम्मू-कश्मीर में चार मौतें हुई हैं। केरल, हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा झारखंड में दो लोगों की मौत हुई है। वहीं मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मौत हुई हैं। 

Web Title: Total 1640 COVID19 cases reported in Delhi till today says Satyendar Jain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे