Top News 17th January: NPR को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक, ममता बनर्जी नहीं होंगीं शामिल, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे
By पल्लवी कुमारी | Updated: January 17, 2020 07:33 IST2020-01-17T07:33:25+5:302020-01-17T07:33:25+5:30
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत नामांकन करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 13 जनवरी से शुरू हुई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
एनपीआर (NPR) को लेकर गृह मंत्रालय की आज दिल्ली में अहम बैठक, ममता बनर्जी नहीं होंगीं शामिल
गृह मंत्रालय ने 2020 की जनगणना और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) की रूपरेखा पर विचार विमर्श करने के लिए आज एक बैठक बुलाई है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और सभी राज्यों के जनगणना निदेशक तथा मुख्य सचिव उपस्थित होंगे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल से 30 सितंबर तक घरों की गिनती के चरण और एनपीआर की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि उनका राज्य बैठक में भाग नहीं लेगा। पश्चिम बंगाल सहित कुछ राज्य सरकारों ने घोषणा की है कि वे अभी एनपीआर कवायद में भाग नहीं लेंगे क्योंकि यह देशव्यापी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के पहले का चरण है।
मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि अधिकतर राज्यों ने एनपीआर से संबंधित प्रावधानों को अधिसूचित किया है जो देश के सामान्य निवासियों का एक रजिस्टर है। यह नागरिकता अधिनियम, 1955 और नागरिकता (नागरिकों का पंजीकरण और राष्ट्रीय पहचान पत्र जारी करना) नियम, 2003 के प्रावधानों के तहत स्थानीय, उप-जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 1,000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है। एनपीआर के लिए आंकड़े पिछली बार 2010 में 2011 की जनगणना के तहत घरों की गिनती के चरण के साथ एकत्र किया गया था। उन आंकड़ों को 2015 में घर- घर सर्वेक्षण के बाद अद्यतन किया गया था।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज राजकोट में
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज राजकोट में दूसरा वनडे खेला जाएगा। मैच दोपहर से डेढ बजे शुरू होगा। पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। इस लिहाजे से सीरिज में बने रहने के लिए भारत को जीतना जरूरी है।
दिल्ली चुनाव: केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत आज करेंगे नामांकन, कांग्रेस जारी कर सकती है उम्मीदवारों का नाम
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत नामांकन करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 13 जनवरी से शुरू हुई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप, भाजपा और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। मतदान आठ फरवरी को होगा जबकि मतगणना 11 फरवरी को की जाएगी। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को ही सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी। दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान आठ फरवरी को जबकि वोटों की गिनती 11 फरवरी को होनी है।
दिल्ली एनसीआर में आज भी हो सकती है बारिश, 8 डिग्री पर पहुंचा न्यूनतम तापमान
राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में आज भी बारिश हो सकती है। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर पहुंच चुका है। बीते दिन 16 जनवरी को भी दिल्ली में बारिश हुई। गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।’’
CAA के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी पंजाब सरकार, आज कैप्टन सरकार के खिलाफ ABVP का विरोध प्रदर्शन
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की सरकार आज संशोधित नागरिकता कानून (CAA) खिलाफ प्रस्ताव लाएगी। केरल की तरह राज्य सरकार द्वारा संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाने के सवाल पर बीते दिन अमरिंद सिंह ने “’कल तक इंतजार करने’’ को कहा। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार को कहा था कि वह सीएए, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के मुद्दे पर सदन की भावना के अनुसार आगे बढ़ेगी। सिंह ने हाल ही में कहा था कि उनकी सरकार विभाजन करने वाले इस कानून को लागू नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह कानून एनआरसी और एनपीआर के साथ भारतीय संविधान का उल्लंघन करता है। केरल विधान सभा ने इस विवादित कानून को खत्म करने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। ऐसा करने वाला केरल पहला राज्य है।