Top News 26 July: कारगिल विजय दिवस के आज 20 साल, इन बड़ी खबरों पर होगी नजर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 26, 2019 07:52 IST2019-07-26T07:52:58+5:302019-07-26T07:52:58+5:30
गुरुग्राम जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से पूछताछ करेगी। इससे पहले गुरुवार को भी भूपेंद्र हुड्डा ईडी के सामने पेश हुए थे।

Top News 26 July: कारगिल विजय दिवस के आज 20 साल, इन बड़ी खबरों पर होगी नजर
कारगिल विजय दिवस के 20 साल
कारगिल में पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन विजय' के 20 साल पूरे होने के मौके पर आज देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस मौके पर शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरों की शहादत को याद किया। इस पर भारतीय सेना की ओर से जम्मू-कश्मीर के द्रास वॉर मेमोरियल में खास कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद होंगे।
भूपेंद्र हुड्डा से आज भी होगी पूछताछ
गुरुग्राम जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से पूछताछ करेगी। इससे पहले गुरुवार को भी भूपेंद्र हुड्डा ईडी के सामने पेश हुए थे। पूछताछ के लिए हुड्डा गुरुवार को दोपहर में पहुंच गये थे। यह मामला गुरुग्राम में 1400 एकड़ जमीन में 95 प्रतिशत बिल्डर को बेचने का है।
गाजियाबाद: कावड़ यात्रा के कारण स्कूल बंद
सावन के महीने में कांवड़ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 26 जुलाई से 30 जुलाई तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
प्रो-कबड्डी लीग: तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच मैच
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 10वें मैच में तेलुगू टाइटंस की टीम अपने चौथे मैच में पटना पाइरेट्स से भिड़ेगी। तेलुगू टाइटंस और पटना पाइरेट्स के बीच यह मैच हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 8.30 बजे से खेला जाएगा। तेलुगू टाइटंस की टीम के लिए घरेलू लीग काफी खराब रहा है उसे अपने शुरुआती तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पटना पाइरेट्स की टीम भी अपने पहले मैच में हारकर यहां पहुंची है। वही, आज के ही दूसरे मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ पहली जीत के इरादे से यूपी योद्धा की टीम उतरेगी। यह मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।