लाइव न्यूज़ :

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: September 18, 2021 21:21 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 18 सितंबर शनिवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है :

प्रादे110 पंजाब तीसरी लीड कांग्रेस

अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दिया, विधायक दल ने नया नेता चुनने के लिए सोनिया को अधिकृत किया

चंडीगढ़/नयी दिल्ली: पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ लंबे समय तक चली तनातनी के बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और दो टूक कहा कि बार-बार विधायकों की बैठक बुलाए जाने से उन्होंने अपमानित महसूस किया, जिसके बाद पद छोड़ने का फैसला किया।

प्रादे98 बंगाल बाबुल लीड टीएमसी

“राजनीति छोड़ने” की टिप्पणी करने के हफ्तों बाद नाराज सुप्रियो टीएमसी में हुए शामिल

कोलकाता: केंद्रीय मंत्रिपरिषद से हटाए जाने के बाद कई हफ्तों तक कभी नरम तो कभी गरम तेवर दिखाने वाले भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थामकर लोगों को चौंका दिया।

प्रादे48 गोवा दूसरी लीड मोदी

अपने जन्मदिन पर टीकों की 2.5 करोड़ खुराक दिए जाने को मोदी ने भावुक करने वाला अवसर बताया

पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनके 71वें जन्मदिन पर शुक्रवार को देश में लोगों को कोविड-19 टीके की 2.50 करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने से वे अभिभूत हैं और यह उनके लिए एक अविस्मरणीय एवं भावुक कर देने वाला क्षण है।

दि35 आयकर सोनू सूद लीड छापेमारी

सोनू सूद, उनके सहयोगियों ने 20 करोड़ रुपये की कर चोरी की: आयकर विभाग

नयी दिल्ली: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को आरोप लगाया कि अभिनेता सोनू सूद और उनके सहयोगियों ने 20 करोड़ रुपए कर की चोरी की है।

दि56 कांग्रेस तृणमूल ममता

नेताओं को कमतर बताकर विपक्षी एकता नहीं हो सकती, राहुल गांधी पर तृणमूल का हमला अवांछित: कांग्रेस

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस पर उसके नेतृत्व को कमतर करके पेश करने का आरोप लगाया और कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी की ओर से राहुल गांधी पर हमला ‘अवांछित’ था।

दि40 अमरिंदर सिद्धू विरोध

सिद्धू मुख्यमंत्री बने तो पंजाब का बेड़ा गर्क कर देंगे : अमरिंदर

नयी दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने इस पद के लिए नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की संभावना का विरोध करते हुए शनिवार को कहा कि जो एक मंत्रालय ठीक से नहीं चला सके, वो भला राज्य क्या चलाएंगे।

प्रादे106 मप्र शाह लीड कांग्रेस

कांग्रेस ने हमेशा जनजाति समाज का वोट लिया, लेकिन उनके कल्याण के लिए कभी कुछ नहीं किया : शाह

जबलपुर (मप्र): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा जनजाति समाज का वोट लिया, लेकिन उनके कल्याण के लिए कभी कुछ नहीं किया, जबकि भाजपा हमेशा जनजातियों के कल्याण के लिए कटिबद्ध है और प्रयासरत है।

प्रादे131 उप्र कृषि टिकैत

जब तक काले कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे दिल्‍ली की सीमा पर डटे रहेंगे : राकेश टिकैत

शाहजहांपुर, (उप्र): भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा कि किसान आंदोलन फसलों और नस्लों को बचाने का आंदोलन है तथा किसानों पर थोपे गए काले कृषि कानूनों को केंद्र सरकार जब तक वापस नहीं ले लेती है, वह किसानों के सहयोग से दिल्ली की सीमा पर डटे रहेंगे।

अर्थ2 जीएसटी रिटर्न

नए साल से एक माह का जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं करने पर जमा नहीं कर सकेंगे जीएसटीआर-1

नयी दिल्ली: नए साल यानी एक जनवरी से संक्षिप्त रिटर्न और मासिक माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के भुगतान में चूक करने वाली कंपनियों को आगे के महीने के लिए जीएसटीआर-1 बिक्री रिटर्न दाखिल करने की अनुमति नहीं होगी।

अर्थ7 सिंधुदु्र्ग हवाई अड्डा

सिंधुदुर्ग हवाईअड्डे से वाणिज्यिक उड़ानों का रास्ता साफ, डीजीसीए से लाइसेंस मिला

मुंबई: महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के सिंधुदुर्ग हवाईअड्डे को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से ‘हवाईअड्डा’ लाइसेंस मिल गया है। इससे इस हवाईअड्डे से वाणिज्यिक उड़ानों के परिचालन का रास्ता साफ हो गया है।

वि27 पाकिस्तान इमरान तालिबान

समावेशी अफगान सरकार के बारे में तालिबान से बात शुरू की: इमरान खान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को कहा कि उन्होंने काबुल में एक समावेशी सरकार के लिए तालिबान के साथ ‘‘बातचीत शुरू’’ की है, जिसमें ताजिक, हजारा और उज्बेक समुदाय के लोग शामिल होंगे। एक दिन पहले ही शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों ने कहा था कि युद्धग्रस्त देश में एक समावेशी सरकार होना महत्वपूर्ण है, जिसमें सभी जातीय, धार्मिक और राजनीतिक समूहों के प्रतिनिधि हों।

वि20 अफगान तालिबान लीड महिला

तालिबान ने महिलाओं के लिए मंत्रालय को हटा कर उन पर पाबंदी लगाने वाला मंत्रालय बनाया

काबुल: अफगानिस्तान के नये तालिबान शासकों ने कभी महिला मामलों का मंत्रालय रहे एक भवन से शनिवार को विश्व बैंक के कार्यक्रम के कर्मचारियों को जबरन बाहर कर ‘सदाचार प्रचार एवं अवगुण रोकथाम’ मंत्रालय स्थापित किया।

खेल24 खेल टेनिस डेविस लीड भारत

डेविस कप : बोपन्ना और रामकुमार ने युगल मैच गंवाया, फिनलैंड से हारा भारत

एस्पू (फिनलैंड): रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी शनिवार को यहां ‘करो या मरो’ के युगल मैच में हार गयी जिससे भारत ने फिनलैंड के खिलाफ विश्व ग्रुप एक मुकाबला गंवा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतजम्मू कश्मीर सरकार की आधिकारिक छुट्टियों की सूची ने खोला पिटारा बवाल का

भारतJammu Kashmir: कश्मीर में शुरू हुआ चिल्ले कलां, 40 दिन रहेगा भयंकर सर्दी का दौर

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: आज के ईंधन के दाम: दिल्ली, मुंबई से लेकर पटना तक; जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

बॉलीवुड चुस्कीनोरा फतेही की कार हुई हादसे का शिकार, एक्सीडेंट को याद करके सहमी एक्ट्रेस

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतकांस्टेबल भर्ती में पूर्व अग्निवीरों का कोटा 10 से बढ़ाकर 50 फीसदी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ परीक्षा में की घोषणा, आयु सीमा में 5 साल तक की छूट

भारतBihar: जिस डॉक्टर का नकाब नीतीश कुमार ने हटाया था, उसने शनिवार को नहीं ज्वॉइन की ड्यूटी

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद-पंचायत चुनावः अब तक घोषित 49 जिला परिषद में से 30 पर बीजेपी का कब्जा, ईटानगर नगर निगम में 14 सीट

भारतमहाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल की पत्नी शालिनीताई पाटिल का निधन, 94 साल में अलविदा, कांग्रेस सरकारों में मंत्री

भारतभारत जल्द ही मेट्रो नेटवर्क की लंबाई के मामले में अमेरिका को छोड़ देगा पीछे, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का दावा