रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: November 7, 2021 21:20 IST2021-11-07T21:20:24+5:302021-11-07T21:20:24+5:30

Top news till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, सात नवंबर रविवार को रात नौ बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

दि56 भाजपा दूसरी लीड बैठक मोदी

सामान्य जन के मन के विश्वास का सेतु बनें भाजपा कार्यकर्ता: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से सामान्य जन के मन के विश्वास का सेतु बनने का आह्वान किया और कहा कि देश की राजनीति में पार्टी ने आज जो मुकाम हासिल किया है, उसका बहुत बड़ा कारण जनता से उसका जुड़ाव ही रहा है।

दि62 भाजपा लीड राजनीतिक प्रस्ताव

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने विपक्ष पर ‘असीम नफरत’ की मानसिकता के साथ काम करने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को विपक्ष पर ‘‘केवल और केवल असीम नफरत की मानसिकता’’ के साथ काम करने का आरोप लगाया और उसके रवैये को ‘‘गैर जिम्मेदाराना’’ व लोकतंत्र को ‘‘कमजोर’’ करने वाला करार दिया।

दि61 कांग्रेस भाजपा चीन

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को भारत-चीन सीमा मुद्दे पर बात करनी चाहिए: कांग्रेस

नयी दिल्ली, चीन के साथ सीमा संबंधी मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी पर चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने रविवार को सत्तारूढ़ पार्टी को ‘छद्म राष्ट्रवादियों की पार्टी’ करार दिया और पूछा कि क्या भाजपा ‘हमारी सीमाओं पर खतरे’ के बारे में तथा चीन के बढ़ते प्रभाव के बारे में सच बोलेगी।

प्रादे63 महाराष्ट्र दूसरी लीड मलिक

आर्यन खान को ‘अगवा’ करने की साजिश का हिस्सा थे समीर वानखेड़े : नवाब मलिक का दावा

मुंबई, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने रविवार को आरोप लगाया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्र के निदेशक समीर वानखेड़े अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को फिरौती के लिए ‘‘अगवा’’ करने की साजिश में शामिल थे।

दि60 दिल्ली प्रदूषण लीड मंत्री

पराली जलाने पर आपात बैठक करे केन्द्र : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मांग की

नयी दिल्ली, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि पराली जलाए जाने की समस्या से निपटने का तरीका खोजने के लिए केन्द्र राष्ट्रीय राजधानी के पड़ोसी राज्यों के साथ आपात बैठक करे क्योंकि इसके कारण शहर की वायु गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है।

दि22 टीका जाइडस कैडिला

केंद्र ने जाइडस कैडिला के सुई-रहित टीके की एक करोड़ खुराक की खरीद के आदेश दिए

नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जाइडस कैडिला की तीन खुराक वाले टीके ‘जाइकोव-डी’ की एक करोड़ खुराक खरीदने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही यह टीका राष्ट्रीय कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण अभियान में इस महीने शामिल हो जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रादे94 उप्र लीड जेल बवाल

फर्रुखाबाद जेल में बवाल : डिप्‍टी जेलर व 30 पुलिसकर्मी तथा कई बंदी घायल, एक कैदी की मौत

फर्रुखाबाद (उप्र), जिला जेल (फतेहगढ़) फर्रुखाबाद में एक बीमार कैदी की मौत की खबर सुनने के बाद रविवार को आक्रोशित बंदियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया और जिला जेल में आग लगा दी, जिसमें डिप्टी जेलर और करीब 30 पुलिसकर्मी घायल हो गये जबकि एक कैदी की मौत हो गई। इस दौरान दो अन्य कैदी भी घायल हुए हैं।

प्रादे115 उप्र लीड जीका वायरस

कानपुर में जीका वायरस के अब तक 89 मामले, कन्नौज में भी पहले मरीज की पुष्टि

कानपुर/कन्नौज (उप्र), उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को जीका वायरस के 10 और मामले आने के बाद जिले में इस वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 89 हो गई है। वहीं कन्नौज में भी इस वायरस से संक्रमित पहले मरीज की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रादे83 त्रिपुरा लीड हिंसा

त्रिपुरा पुलिस ने हिंसा मामले में अपुष्ट पोस्ट को ‘लाइक और रीट्वीट’ नहीं करने को कहा

अगरतला/नयी दिल्ली, त्रिपुरा में उच्चतम न्यायालय के वकीलों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और पत्रकारों समेत 102 लोगों पर पुलिस की कार्रवाई पर हो-हल्ला मचने के बाद राज्य की पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे सोशल मीडिया के अपुष्ट पोस्ट पर विश्वास न करें।

वि12 इराक प्रधानमंत्री दूसरीलीड हमला

ड्रोन हमले में बाल-बाल बचे इराक के प्रधानमंत्री कदीमी, सात सुरक्षाकर्मी घायल

बगदाद, इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी की हत्या के इरादे से उनके आवास पर रविवार तड़के हथियारबंद ड्रोन से हमला किया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में प्रधानमंत्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और वह सुरक्षित हैं।

प्रादे36 महाराष्ट्र अदालत लीड देशमुख

बंबई उच्च न्यायालय ने अनिल देशमुख को 12 नवंबर तक ईडी की हिरासत में भेजा

मुंबई, बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को न्यायिक हिरासत में भेजने का विशेष अदालत का आदेश रविवार को रद्द कर दिया और उन्हें धन शोधन के मामले में 12 नवंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।

अर्थ27 जलवायु भारत कृषि

भारत ने सतत कृषि पर सीओपी26 के कार्य एजेंडा पर हस्ताक्षर किए

लंदन, भारत ने ग्लासगो में सीओपी26 जलवायु शिखर सम्मेलन के पहले सप्ताह के समापन पर एक सतत कृषि कार्य एजेंडा पर हस्ताक्षर किया। इस एजेंडा में कृषि को अधिक स्थायी और कम प्रदूषणकारी बनाने के लिए नई प्रतिबद्धताओं को निर्धारित किया है। इसके साथ ही भारत इस पर हस्ताक्षर करने वाले 27 देशों में शामिल हो गया है।

खेल24 खेल टी20 लीड न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड शान से सेमीफाइनल में, अफगानिस्तान की हार से भारत बाहर

अबुधाबी, ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और कप्तान केन विलियमसन की रणनीतिक बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड ने रविवार को यहां अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराकर शान से सेमीफाइनल में जगह बनायी लेकिन भारत की आगे बढ़ने की रही सही उम्मीद खत्म कर दी।

अर्थ15 पेट्रोल कर

शुल्क कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल पर कुल कर घटकर 50 प्रतिशत, डीजल पर 40 प्रतिशत हुआ

नयी दिल्ली, केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल पर कुल कर घटकर 50 प्रतिशत और डीजल पर 40 प्रतिशत रह गया है। वहीं उन राज्यों में वाहन ईंधन पर कर और कम हो गया है, जिन्होंने उत्पाद शुल्क कटौती के बाद मूल्यवर्धित कर (वैट) या बिक्री कर घटाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 9 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे