शाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: August 28, 2021 06:36 PM2021-08-28T18:36:42+5:302021-08-28T18:36:42+5:30

Top news till 6.30 pm | शाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के ‘‘अहंकारी और प्रतिशोधपूर्ण रवैये’’ ने भाजपा को बैकफुट पर ला दिया है। यह बात शनिवार को शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कही और उन्होंने आरोप लगाया कि कोंकण के कद्दावर नेता ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। वि26 अमेरिका अफगान आईएस लीड हमलाअमेरिका ने अफगानिस्तान में आईएसआईएस-के ‘साजिशकर्ता’ पर किया हमला वाशिंगटन, अमेरिका की सेना ने कहा है कि उसने अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के ‘‘साजिशकर्ता’’ के खिलाफ ड्रोन हमला किया। हाल में काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती धमाकों में 169 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जवाबी कार्रवाई करने का वादा किया था। खेल2 खेल पैरालम्पिक टेटे लीड भारत टेबल टेनिस में भाविनाबेन ने रचा इतिहास, पैरालम्पिक फाइनल मेंतोक्यो, भारत की भाविनाबेन पटेल लगातार इतिहास रचते हुए पैरालम्पिक टेबल टेनिस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई जिन्होंने चीन की मियाओ झांग को क्लास 4 वर्ग के कड़े मुकाबले में 3 . 2 से हराया । दि21 कांग्रेस प्रियंका किसानकृषि कानून भाजपा के अरबपति मित्रों के फायदे के लिए हैं: प्रियंका नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि तीनों ‘‘काले कृषि कानून भाजपा के अरबपति मित्रों के फायदे’’ के लिए लाए गए हैं। प्रादे60 बंगाल लीड प्राध्यापक ममता ममता की हत्या की धमकी देने के आरोप में कलकत्ता विवि के प्राध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज : पुलिसकोलकाता, सोशल मीडिया पर कथित तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जान से मारने की धमकी देने के लिए कलकत्ता विश्वविद्यालय के एक प्राध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पीएचडी शोधार्थी तमाल दत्ता द्वारा की गई शिकायत के आधार पर हरे स्ट्रीट पुलिस थाने ने जंतु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक अरिंदम भट्टाचार्य के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। अर्थ12 अफगानिस्तान अर्थव्यवस्थाअफगानिस्तान का आर्थिक संकट गहराया, एटीएम के बाहर लगी कतारें काबुल, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सैकड़ों अफगान ने एक बैंक के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और एटीएम मशीनों से नकदी निकालने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग गईं। वि15 अमेरिका वायरस लीड उत्पत्तिअमेरिकी खुफिया एजेंसियां कोविड-19 की उत्पत्ति पर ठोस नतीजे पर पहुंचने में विफलवाशिंगटन, अमेरिका का खुफिया समुदाय कोविड-19 की मूल उत्पत्ति पर किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने में विफल रहा और उसकी राय इस पर बंटी हुई है कि क्या यह संक्रमण चीन में किसी प्रयोगशाला से फैला या प्राकृतिक रूप से फैला। हालांकि उसका यह मानना है कि कोविड-19 के लिए जिम्मेदार वायरस सार्स-सीओवी2 जैविक हथियार के तौर पर ‘‘विकसित नहीं’’ किया गया। खेल20 खेल लीड भारतभारत पारी और 76 रन से हारा, इंग्लैंड ने श्रृंखला 1-1 से बराबर कीलीड्स, भारतीय टीम इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के सामने शनिवार को यहां तीसरे टेस्ट के चौथे दिन लंच से पहले दूसरी पारी में 278 रन पर सिमट गयी जिससे उसे पारी और 76 रन से हार का सामना करना पड़ा। द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें: वि23 वायरस टीकाकरणकोरोना वायरस के स्वरूपों का विकसित होना टीकाकरण से बचने का कारण नहीं है यूनिवर्सिटी पार्क (अमेरिका), कोरोना वायरस कैसे विकसित होता है, टीके इस बात को प्रभावित कर सकते हैं लेकिन यह बात आपके लिए टीका नहीं लेने का कारण कतई नहीं हो सकती है। चिकन वायरस पर 2015 के एक शोध पत्र (पेपर) में दिखाया गया था कि टीके वायरस के अधिक घातक रूपों को कुक्कुटों (चिकन) में फैलाने में सक्षम हो सकते हैं। वि13 वायरस टीका बूस्टर कोविड के बूस्टर टीकों से वायरस के स्वरूपों के खिलाफ सुरक्षा बढ़ने की संभावना - नया अनुसंधान नॉटिंघम (ब्रिटेन), टीके कोरोना वायरस के नए स्वरूपों से कितनी अच्छी तरह रक्षा करते हैं? यह एक प्रश्न है जिसका जवाब हम - नॉटिंघम में वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का एक समूह - इस साल की शुरुआत से देने की तैयारी कर रहे थे। हमने महामारी के दौरान कई नर्सों और डॉक्टरों से रक्त के नमूने एकत्र किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 6.30 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे