Top Evening News: पश्चिम बंगाल उपचुनाव में तृणमूल ने जीतीं तीनों सीटें, महाराष्ट्र के CM के तौर पर उद्धव ठाकरे लेंगे शपथ

By भाषा | Updated: November 28, 2019 18:37 IST2019-11-28T18:37:46+5:302019-11-28T18:37:46+5:30

सोनिया उद्धव सोनिया ने उद्धव को शुभकामनाएं दीं, शपथग्रहण में शामिल नहीं होने पर खेद जताया नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को शुभकामनाएं दीं और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाने के लिए खेद प्रकट किया।

Top Evening News: Trinamool wins three seats in West Bengal by-election, Uddhav Thackeray will take oath as Maharashtra CM | Top Evening News: पश्चिम बंगाल उपचुनाव में तृणमूल ने जीतीं तीनों सीटें, महाराष्ट्र के CM के तौर पर उद्धव ठाकरे लेंगे शपथ

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने सेना प्रमुख बाजवा की सेवा छह महीने के लिये बढ़ाने की सशर्त अनुमति दी

Highlightsप. बंगाल में तृणमूल ने तीनों सीटें जीतींअमेरिकी विश्वविद्यालय से 90 छात्र और पकड़े गए

बृस्पतिवार शाम छह बजे तक भाषा की अलग अलग फाइलों से जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-

-बंगाल उपचुनाव लीड परिणाम उपचुनाव : प. बंगाल में तृणमूल ने तीनों सीटें जीतीं, उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पर भाजपा विजयी कोलकाता/पिथौरागढ़: पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने सभी तीनों सीटों पर जीत दर्ज की है। राज्य में लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली इन भाजपा इस उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई और उसे खड़गपुर सदर सीट का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा ने अपना कब्जा बरकरार रखा है।

- महा उद्धव सरकार उद्धव लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, उपमुख्यमंत्री पद राकांपा के खाते में होगा मुंबई: शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे यहां शिवाजी पार्क में बृहस्पतिवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।

- सोनिया उद्धव सोनिया ने उद्धव को शुभकामनाएं दीं, शपथग्रहण में शामिल नहीं होने पर खेद जताया नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को शुभकामनाएं दीं और शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाने के लिए खेद प्रकट किया।

- महाराष्ट्र सीएमपी एमवीए सरकार किसानों का पूर्ण कर्ज माफ करेगी, 80 फीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों के लिये मुंबई: शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन ने गुरुवार को कहा कि राज्य में महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि नौकरियों में 80 फीसदी आरक्षण युवाओं और स्थानीय निवासियों के लिये हो।

-प्रज्ञा लीड उधम सिंह प्रज्ञा ने कहा ‘‘ उधम सिंह के अपमान के विरोध में टिप्पणी की थी’’, विवादों को ‘झूठ का बवंडर’ बताया नयी दिल्ली: भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकसभा में उनकी विवादित टिप्पणी क्रांतिकारी उधम सिंह के अपमान के खिलाफ की गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभी झूठ का बवंडर इतना गहरा होता है कि दिन में भी रात लगने लगती है। ’’

-पाक सुप्रीम कोर्ट बाजवा पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने सेना प्रमुख बाजवा की सेवा छह महीने के लिये बढ़ाने की सशर्त अनुमति दी इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को इमरान खान सरकार को राहत देते हुए सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा की सेवा छह महीने के लिये बढ़ाने की सशर्त अनुमति दी।

-लंका राजपक्षे भारत श्रीलंका के राष्ट्रपति पहली विदेश यात्रा पर भारत के लिए रवाना कोलंबो, 28 नवंबर (भाषा) श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपनी पहली आधिकारिक विदेश यात्रा पर बृहस्पतिवार को भारत के लिए रवाना हो गए। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रहे हैं।

-अमेरिका फर्जी विश्वविद्यालय फर्जी अमेरिकी विश्वविद्यालय से 90 छात्र और पकड़े गए, अधिकांश भारतीय वाशिंगटन: आव्रजन धोखाधड़ी की जांच के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा स्थापित किए गए एक फर्जी विश्वविद्यालय से संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 90 विदेशी छात्रों को पकड़ा है। पकड़े गए छात्रों में से अधिकांश भारतीय हैं।

-खेल बैडमिंटन भारत सैयद मोदी टूर्नामेंट : श्रीकांत, सौरभ क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य और अजय हारे लखनऊ: पूर्व चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत और सौरभ वर्मा ने गुरुवार को यहां सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन युवा लक्ष्य सेन पुरुष एकल से बाहर हो गये।

-खेल तीरंदाजी दूसरी लीड भारत दीपिका और अंकिता ने ओलंपिक कोटा हासिल किया बैंकाक: दीपिका कुमारी ने यहां 21वीं एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप से इतर आयोजित महाद्वीपीय क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में महिला रिकर्व स्पर्धा में स्वर्ण और अंकिता भक्त ने रजत पदक जीतकर भारत के लिये ओलंपिक कोटा स्थान सुनिश्चित किया।

- शेयर बंद शेयर बाजार नई ऊंचाई पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के पार मुंबई: शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और ये नई रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए। सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाले आईसीआईसीआई बैंक और आरआईएल जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार मजबूत हुए।

Web Title: Top Evening News: Trinamool wins three seats in West Bengal by-election, Uddhav Thackeray will take oath as Maharashtra CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे