Top Evening News: नतीजों के बाद ने कहा-तय हुआ था 50-50 फॉर्म्युला, भारत-पाकिस्तान ने ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे संबंधी समझौते किए हस्ताक्षर

By भाषा | Updated: October 24, 2019 18:32 IST2019-10-24T18:32:27+5:302019-10-24T18:32:27+5:30

महाराष्ट्र में सरकार गठन के दौरान अपने सहयोगी दल भाजपा के साथ कड़ा मोलभाव करने के संकेत देते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह वक्त सत्ता बंटवारे के लिए ‘‘50:50’’ फॉर्मूले को लागू करने का है।

Top Evening News of 24 octoberAfter assembly elections results, says udhav thackrey 50-50 formula, India-Pakistan signed agreement on historic Kartarpur corridor | Top Evening News: नतीजों के बाद ने कहा-तय हुआ था 50-50 फॉर्म्युला, भारत-पाकिस्तान ने ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे संबंधी समझौते किए हस्ताक्षर

विश्वबैंक की कारोबार सुगमता सूची में भारत ने 14 स्थान की छलांग लगायी है

Highlightsभारत-पाकिस्तान ने ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे को चालू करने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। ब्रिटेन में एक ट्रक में मिले 39 शव चीनी नागरिकों के हैं।

बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक भाषा की अलग अलग फाइलों से जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-

-महाराष्ट्र चुनाव उद्धव मुंबई, महाराष्ट्र में सरकार गठन के दौरान अपने सहयोगी दल भाजपा के साथ कड़ा मोलभाव करने के संकेत देते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह वक्त सत्ता बंटवारे के लिए ‘‘50:50’’ फॉर्मूले को लागू करने का है।

- हरियाणा परिणाम हुड्डा चंडीगढ़, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार सतीश नांदल को बृहस्पतिवार को भारी मतों के अंतर से पराजित किया।

-पंजाब उपचुनाव लीड परिणाम चंडीगढ़, पंजाब की चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीन और विपक्षी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने एक सीट पर जीत दर्ज की।

-उपचुनाव परिणाम केरल तिरुवनंतपुरम, केरल में पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ ने कांग्रेस नेतृत्व वाले यूडीएफ के गढ़ वट्टीयूरकावू और कोन्नी सीट पर शानदार जीत दर्ज की जबकि विपक्षी मोर्चे ने एर्नाकुलम सीट पर फिर कब्जा जमाया।

-कश्मीर सेना दूसरी लीड हेलीकॉप्टर जम्मू, उत्तरी सेना कमांडर उस समय बाल-बाल बच गए जब उन्हें और उनके स्टाफ को ले जा रहे सेना के एक हेलीकॉप्टर को बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आपात्तस्थिति में उतरना पड़ा । -

-अमेरिका कांग्रेस कश्मीर नयी दिल्ली,भारत ने कुछ अमेरिकी सांसदों द्वारा संसदीय सुनवाई के दौरन जम्मू कश्मीर में में लोगों की सुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में सवाल पूछे जाने को बृहस्पतिवार को ‘‘खेदजनक’’ करार दिया।

-अदालत लीड चिदंबरम नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आईएनएक्स मीडिया धन शोधन मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से पूछताछ के लिए उन्हें सात और दिन के लिए हिरासत में भेजे जाने का बृहस्पतिवार को अनुरोध किया।

-उपचुनाव उप्र प्रियंका नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की गंगोह विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार नोमान मसूद के पक्ष में जा रहे निर्णय को बदलवाने के प्रयास का आरोप लगाया है।

-पाक भारत दूसरी लीड करतारपुर लाहौर/डेरा बाबा नानक, भारत और पाकिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों में जारी तनाव से प्रभावित हुए बिना बृहस्पतिवार को ऐतिहासिक करतारपुर गलियारे को चालू करने संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। इससे अब भारत के सिख श्रद्धालु पाकिस्तान स्थित पवित्र दरबार साहिब तक जा पाएंगे।

-ब्रिटेन ट्रक चीन लंदन, ब्रिटेन में एक ट्रक में मिले 39 शव चीनी नागरिकों के हैं। ब्रिटेन की मीडिया में बृहस्पतिवार को यह खबर सामने आई है।

-खेल टीम मुंबई, भारतीय कप्तान विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये गुरुवार को विश्राम दिया गया जबकि मुंबई के शिवम दुबे को घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिये पहली बार टीम में लिया गया है।

-खेल फुटबाल रैंकिंग नयी दिल्ली, भारतीय फुटबाल टीम गुरुवार को जारी नवीनतम फीफा रैकिंग में दो स्थान के नुकसान से 106वें पायदान पर खिसक गई।

- भारत विश्व बैंक रैंकिंग वाशिंगटन, विश्वबैंक की कारोबार सुगमता सूची में भारत ने 14 स्थान की छलांग लगायी है और अब वह दुनिया का 63वां ऐसा देश है जहां कारोबार करना सुगम है। विश्वबैंक ने यह सूची बृहस्पतिवार को जारी की।

-न्यायालय लीड दूरसंचार नयी दिल्ली, दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों को बृहस्पतिवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब उच्चतम न्यायालय ने उनसे करीब 92,000 करोड़ रुपये की समायोजित सकल आय की वसूली के लिए केंद्र की याचिका स्वीकार कर ली। 

Web Title: Top Evening News of 24 octoberAfter assembly elections results, says udhav thackrey 50-50 formula, India-Pakistan signed agreement on historic Kartarpur corridor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे