Top afternoon News: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बात, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

By गुणातीत ओझा | Published: April 2, 2020 03:27 PM2020-04-02T15:27:50+5:302020-04-02T15:27:50+5:30

Top afternoon news 2 april corona virus updates PM Modi talks to Chief Ministers of all states read today s big news so far | Top afternoon News: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बात, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Top afternoon News: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बात, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

नई दिल्ली। बृहस्पतिवार दो अप्रैल अपराह्न ढाई बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं...

-प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस मुद्दे पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से किया संवाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को कोरोनावायरस संकट को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संवाद किया और इस बीमारी को फैलने से रोकने के उपायों पर चर्चा की ।

-देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1965, मृतक संख्या 50

देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर गुरुवार को 1,965 हो गए और वहीं इससे अब तक 50 लोगों की जान जा चुकी है। दि19 वायरस निजामुद्दीन दिल्ली अग्निशमन विभाग ने निजामुद्दीन क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करना शुरू किया नयी दिल्ली, दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने निजामुद्दीन क्षेत्र को संक्रमण मुक्त करने के लिए एक अभियान शुरू किया है।

-कोरोना से निपटने के लिए लगातार जांच हो, स्वास्थ्यकर्मियों को पूरा सहयोग मिले: सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए लगातार चिकित्सा जांच की जरूरत है और चिकित्साकर्मियों को पूरा सहयोग दिया जाए तथा उन्हें सभी निजी सुरक्षा उपकरण मुहैया कराया जाएं।

-बदायूं में विदेश से लौटे 49 लोगों के घरों पर प्रशासन ने लगाए नोटिस, प्रवेश वर्जित

बदायूं जिला प्रशासन ने विदेश यात्रा की जानकारी नहीं देने वाले 49 लोगों के घरों के बाहर ‘प्रवेश वर्जित’ का नोटिस लगाया है।

-ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के संभावित टीके का परीक्षण शुरू किया

ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे कोविड-19 के दो संभावित टीकों का परीक्षण कर रहे हैं जो प्रयोगशाला परीक्षणों में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।

-तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, अरुणाचल प्रदेश का पहला मामला

दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में तबलीगी जमात के एक कार्यक्रम में शिरकत करने वाला 31 वर्षीय शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। मामला प्रदेश के लोहित जिले में सामने आया है।

-आनंद महिंद्रा ने लिखा कर्मचारियों को पत्र, लॉकडाउन में खुद को भविष्य के लिये तैयार करें

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कोरोना वायरस को अब तक की सबसे भयावह आपदाओं में से एक बताते हुए बृहस्पतिवार को सभी कर्मचारियों से कहा कि वे लॉकडाउन (बंद) में निजी व पेशेवर तौर पर खुद को भविष्य के लिये तैयार करें।

-एशियाई कप 2027 की मेजबानी का दावा करने की समयसीमा बढ़ी

एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए संकट को देखते हुए गुरुवार को एशियाई कप 2027 की मेजबानी का दावा करने की समयसीमा बढ़ा दी।

-तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की जानकारी देने पर एक व्यक्ति की पिटाई

दिल्ली के निजामुद्दीन (पश्चिम) में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों की जानकारी कथित तौर पर ग्रामीण अधिकारी को देने के मामले में महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी।

Web Title: Top afternoon news 2 april corona virus updates PM Modi talks to Chief Ministers of all states read today s big news so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे