लाइव न्यूज़ :

Today's Top News: ईरान का अमेरिकी सैन्य बेस पर ताजा हमला, CAA पर विपक्षी दलों की बैठक समेत आज की बड़ी खबरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 13, 2020 07:59 IST

Today's Top News 13 January: जानिए 13 जनवरी की वो बड़ी खबरें जिनपर रहेगी हमारी नजर...

Open in App

ईरान ने अमेरिकी सैन्य बेस पर किया हमला

ईरान ने रविवार को फिर अमेरिका पर बड़ा हमला किया है। उसने इराक के अल बलाद एयरबेस पर अमेरिकी ठिकानों पर 8 रॉकेट दागे हैं, जिसमें चार लोग जख्मी हो गए। घायलों में दो इराकी अफसर और दो एयरमैन शामिल हैं। ईरान, इराक में अमेरिकी और गठबंधन सेना के ठिकानों पर दर्जन भर से ज्यादा मिसाइलों से हमला कर चुका है। 

विपक्षी दलों की बैठक

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर हो रहे प्रदर्शनों और उसके कारण विभिन्न विश्वविद्यालयों में हो रही हिंसा के मद्देनजर सोमवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई है। बसपा सूत्रों ने बताया कि पार्टी संभवत: बैठक में किसी प्रतिनिधि को नहीं भेजेगी। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के साथ बसपा के मतभेद को इस कदम का कारण बताया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही इस बैठक में आने से स्पष्ट इंकार कर चुकी हैं। सीएए के खिलाफ जब विपक्षी दल राष्ट्रपति के पास गए थे, उस वक्त भी बसपा उनके साथ नहीं थी। हालांकि पार्टी ने बाद में इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की थी।

आज से खुलेगा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी आज से खुलेगा। नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के बाद से बंद कर दिया गया था। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। एएमयू के सूत्रों ने रविवार को बताया कि 15 दिसम्बर को परिसर में हुए हंगामे के बाद घोषित छुट्टियों के बाद सोमवार को विश्वविद्यालय के दोबारा खुलने से पहले कुलपति ने गृह विभाग और पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें तथा उनके परिवार को कुछ निष्कासित छात्रों समेत बाहरी तत्वों से खतरा है, लिहाजा उन्हें सुरक्षा दी जाए।

जेएनयू में प्रदर्शन जारी, रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने रविवार को शीत सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी। यह दूसरी बार है, जब एक हफ्ते में पंजीकरण की तारीख आगे बढ़ा दी गयी है। इससे पहले इसकी तारीख पांच जनवरी से बढ़ाकर 12 जनवरी कर दी गयी थी। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने रविवार को एक परिपत्र में कहा कि छात्र बिना किसी जुर्माना के 15 जनवरी तक पंजीकरण करा सकते हैं । इससे पहले शीत सेमेस्टर के लिए पंजीकरण की तारीख पांच जनवरी तक थी। छात्रावास शुल्क वृद्धि के खिलाफ महीनों से चल रहे प्रदर्शन के तहत छात्रों द्वारा सूचना और संचार सेवा (सीआईएस) प्रणाली को ठप किए जाने के बाद जेएनयू ने सोमवार को पंजीकरण की तारीख 12 जनवरी तक बढाने की घोषणा की थी।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए खिलाड़ियों की घोषणा

न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविवार को भारत की 16 सदस्यीय टी20 टीम में उप-कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में वापसी की, जबकि चयनकर्ताओं ने केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर कर दिया। पांच सदस्यीय चयनकर्ताओं का पैनल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम में वापस लाया, जिन्हें रोहित की तरह ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया था। विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे में तीसरा टी20 मैच खेला था जिसमें उन्होंने छह रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज ऑकलैंड में 24 जनवरी से शुरू होगी। चयन समिति ने वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा अभी नहीं की है।

टॅग्स :ईरानजवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

भारतJNU Election Result 2025 Declared: अदिति मिश्रा ने जीता अध्यक्ष पद का चुनाव, चुनाव परिणाम में लेफ्ट यूनाइटेड का दबदबा

भारतJNUSU Election Results 2025: लेफ्ट फ्रंट 4 में से 3 पदों पर कर रही है लीड, एबीवीपी 1 पद पर आगे

भारतJNU Student Elections: 1375 वोट के साथ वाम गठबंधन की अदिति मिश्रा आगे, 1192 मत के साथ एबीवीपी के विकास पटेल पीछे, देखिए किस पोस्ट पर कौन आगे-पीछे

विश्वअमेरिका ने चाबहार पोर्ट पर प्रतिबंधों से भारत को छह महीने की छूट दी, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत