लाइव न्यूज़ :

Today's Top News: पीएम मोदी का दो दिवसीय कर्नाटक दौरा, वाराणसी में प्रदर्शनकारियों की रिहाई समेत आज की बड़ी खबरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2020 07:52 IST

TOP News 2 January 2020: आज से पीएम मोदी दो दिन के लिए कर्नाटक दौरे पर जाएंगे। उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से विमान और रेल सेवाएं प्रभावित हैं। इसके अलावा जानिए वो बड़ी खबरें जिनपर आज रहेगी हमारी नजर...

Open in App

पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक जायेंगे प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 2 और 3 जनवरी, 2020 को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ जायेंगे, जहां वह श्री श्री शिवकुमार स्वामीजी के एक स्मारक संग्रहालय की आधारशिला रखने के क्रम में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे। वे अपनी इस यात्रा के दौरान प्रार्थना में शामिल होने के साथ-साथ इस मठ में पौधारोपण भी करेंगे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा, श्री सिद्धलिंगेश्वर स्वामी सहित अन्य गणमान्यजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

कोहरे का असरः 21 ट्रेनें लेट, विमान सेवाएं भी प्रभावित

उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण पूरे भारत में उड़ानों पर असर पड़ा है। एयरलाइन्स ने यात्रियों से घरों से रवाना होने से पहले विमान के उड़ान भरने की जानकारी लेने और उसके ग्राहक सेवा केंद्रों से संपर्क करने का भी अनुरोध किया है। इसके अलावा दिल्ली से आने और जाने वाली करीब 21 ट्रेनें देरी लेट हैं। घने कोहरे की वजह से इनकी गति थम गई है। 

पाक ने तोड़ा सीजफायर, पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में की फायरिंग

पाकिस्तान ने एकबार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पुंछ जिले की कृष्णा घाटी में फायरिंग की है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के समीप बुधवार को भारी संख्या में हथियारों से लैस पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए। हालांकि, सेना ने नए साल पर घुसपैठ की इस कोशिश को नाकाम कर दिया गया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि घुसपैठियों को अल सुबह खारी थरयाट जंगल में उस समय रोका गया जब वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। 

नागरिकता कानून पर वडोदरा में नड्डा संभालेंगे कमान

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज वडोदरा में कमान संभालेंगे। उनका कहना है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे विपक्षी दल ‘‘दलित विरोधी’’ हैं क्योंकि कानून से जिन लोगों को फायदा होगा, उनमें 70-80 प्रतिशत इसी वर्ग से होंगे। नड्डा ने कहा कि कानून का विरोध कर रहे दलित नेताओं की सचाई सामने आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समुदाय के सबसे बड़े संरक्षक हैं। एक दलित संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कांग्रेस पर नए नागरिकता कानून को लेकर अल्पसंख्यकों को गुमराह करने के लिए अभियान चलाने का आरोप लगाया।

वाराणसीः नवजात चंपक के माता-पिता समेत 56 प्रदर्शनकारियों की आज होगी रिहाई

दुधमुंही बच्ची चंपक के माता-पिता सहित 56 प्रदर्शनकारियों की जमानत मंजूर कर ली गई है। हालांकि शाम हो जाने के कारण बुधवार को उनकी रिहाई नहीं हो पाई। उन्हें अब गुरुवार को सुबह रिहा किया जाएगा। गौरतलब है कि 19 दिसंबर को वाराणसी में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था, जिसमें एक्टिविस्ट रवि शेखर और एकता शेखर भी मौजूद थे।

टॅग्स :लोकमत समाचारनरेंद्र मोदीकैब प्रोटेस्टजेपी नड्डा
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर