Tokyo Olympic 2020 : गोल्फ में अदिति अशोक ने बनाई बढ़त, जेवलिन थ्रो में नीरज भी क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहें

By दीप्ती कुमारी | Published: August 7, 2021 08:22 AM2021-08-07T08:22:29+5:302021-08-07T08:25:55+5:30

टोक्यो ओलंपिक में गोल्फर अदिति अशोक ने शानदार प्रदर्शन के सात स्कोर बोर्ड में दूसरा स्थान हासिल किया है । वहीं भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा भी क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहे हैं ।

tokyo olympic live updates here all the action from tokyo olympic games today | Tokyo Olympic 2020 : गोल्फ में अदिति अशोक ने बनाई बढ़त, जेवलिन थ्रो में नीरज भी क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहें

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsगोल्फर अदिति अशोक ने शानदार प्रदर्शन के दम पर दूसरे सेथान पर बनाई जगहभाला फेंक में नीरज भी क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहेबजरंग पुनिया भी पदक की उम्मीद लेकर मैदान में उतरेंगे

टोक्यो : टोक्यो ओलंपिक में गोल्फर अदिति अशोक वर्तमान में महिलाओं के व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले इवेंट में न्यूजीलैंड की लिडिया के साथ तीसरे स्थान पर हैं । अदिति कल महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक खेल के तीसरे दौर में शानदार प्रदर्शन के बाद दूसरे स्थान पर रहीं । शुक्रवार को 23 वर्षीय भारतीय ने पांच बर्डी में बारह अंडर 201 में दूसरे स्थान पर रहने के लिए न्यू जोसेन्डर , एक ऑस्ट्रेलियाई, एक जापानी और एक डेनिश गोल्फर से आगे निकल गई , ये सभी तीसरे स्थान पर हैं । वहीं भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा और बजरंग पुनिया भी शनिवार को पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे । 

नीरज चोपड़ा पहले दौर में 86.65 मीटर भाला फेंक के क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहे । वह जर्मनी के जोहान्स वेटर से आगे रहे । जोहान्स को क्वालिफिकेशन राउंड में अपने पहले दो थ्रो के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा । उन्होंने 85.64 थ्रो के साथ स्वाचालित योग्यता अंक को पार किया । दूसरी ओर बजरंग पुनिया का लक्ष्य सेमिफाइनल में मिली हार से उबरना होगा और पुरुष फ्री स्टाइल 65 किग्रा प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक सुनिश्चित करना होगा । 

आपको बताते दें कि शुक्रवार का दिन टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा । भारतीय महिला हॉकी को ब्रिटेन से हार का सामना करना पड़ा । हालांकि टीम ने इस ओलंपिक में एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया और पहली बार भारतीय महिला टीम हॉकी के सेमीफाइनल में पहुंची और देश को उनपर गर्व पर है । वहीं पुरुष हॉकी ने कांस्य पदक जीतकर आश पूरी की । 
 

Web Title: tokyo olympic live updates here all the action from tokyo olympic games today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे