Today's Top News: आज वित्तमंत्री पेश करेंगी आम बजट, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में आज निकालेंगे रोड शो

By स्वाति सिंह | Published: February 1, 2020 07:38 AM2020-02-01T07:38:25+5:302020-02-01T07:43:23+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी ने तमाम केंद्रीय मंत्रियों को प्रचार के लिए मैदान में उतारा है इनमें मुख्य रूप से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम शामिल है।

Today's Top News: Today Finance Minister will present the general budget, Indian students will be airlifted from Corona virus affected Wuhan | Today's Top News: आज वित्तमंत्री पेश करेंगी आम बजट, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में आज निकालेंगे रोड शो

यह विशेष विमान वुहान के तियानहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार की शाम पहुंचा ।

Highlights निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। जेपी नड्डा दिल्ली के करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे।  

आज सुबह 11 बजे वित्तमंत्री पेश करेंगी आम बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। इससे पहले वित्त मंत्री ने 31 जनवरी को आर्थिक समीक्षा पेश किया। आर्थिक समीक्षा में अगले वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि दर के सुधरकर 6 से 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है। हालांकि, इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि वृद्धि दर को एक दशक के निचले स्तर से उबारने के लिये राजकोषीय घाटे के लक्ष्य में ढील दी जा सकती है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज निकालेंगे रोड शो

दिल्ली विधानसभा चुनाव बीजेपी ने तमाम केंद्रीय मंत्रियों को प्रचार के लिए मैदान में उतारा है इनमें मुख्य रूप से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का नाम शामिल है। शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली के करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे।  

कोरोना वायरस प्रभावित वुहान से भारतीय छात्रों को लेकर उड़ान भरेगा विमान

चीन में कोरोना वायरस प्रभावित वुहान में बड़ी संख्या में रहने वाले भारतीयों को लेकर शनिवार की सुबह एयर इंडिया का विशेष विमान स्वदेश वापसी की उड़ान भरेगा । यह विशेष विमान वुहान के तियानहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार की शाम पहुंचा ।

भारत ने चीन के हुबेई प्रांत में रहने वाले 400 भारतीय छात्रों को एयरलिफ्ट कराने के लिए वुहान से दो विमानों के परिचालन की घोषणा की है । हुबेई प्रांत कोरोना वायरस का केंद्र है जिसे आधिकारिक तौर पर 2019-एनसीओवी के नाम से जाना जाता है।

वुहान, हुबेई की प्रांतीय राजधानी है । 700 से अधिक भारतीय यहां रहते हैं । इनमें से अधिकतर मेडिकल छात्र एवं रिसर्च स्कालर हैं जो यहां के स्थानीय विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत हैं ।

Web Title: Today's Top News: Today Finance Minister will present the general budget, Indian students will be airlifted from Corona virus affected Wuhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे