Today's Top News:CAA को लेकर BJP का असम में संपर्क अभियान, भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे टी-20 मैच समेत इन खबरों पर रहेगी नजर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 7, 2020 07:52 AM2020-01-07T07:52:25+5:302020-01-07T07:52:25+5:30

दिल्ली के दरियागंज हिंसा के 15 आरोपियों की जमानत याचिका पर 7 जनवरी को करेगा तीस हजारी कोर्ट सुनवाई करेगा। बता दें दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों कुल 15 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। पुलिस की ओर से इस हिंसा में कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

Today's top news: BJP's contact campaign in Assam for CAA, including other T20 matches between India and Sri Lanka, will keep an eye on these news | Today's Top News:CAA को लेकर BJP का असम में संपर्क अभियान, भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे टी-20 मैच समेत इन खबरों पर रहेगी नजर

Today's Top News:CAA को लेकर BJP का असम में संपर्क अभियान, भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे टी-20 मैच समेत इन खबरों पर रहेगी नजर

Highlightsअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों पर लाठी चार्ज मामले में फैसला आज सुनाया जाएगा।आज दूसरे टी-20 मैच में मौसम साफ रहेगा और इस दौरान बारिश की आशंका नहीं है। 

बीजेपी का असम में नागरिकता कानून को लेकर घर-घर संपर्क अभियान

बीजेपी आज से असम में नागरिकता कानून को लेकर घर-घर संपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। असम में सीएए को लेकर हुए हिंसक आंदोलन के बाद अब भाजपा असमिया पहचान को बचाने की बात कहकर सीएए के समर्थन में लोगों को करने के लिए आज से घर-घर संपर्क अभियान शुरू करेगी। इस मौके पर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता जिला कमेटी के साथ मिलकर लोगों के घर पहुंचेगी।

दिल्ली के दरियागंज हिंसा के 15 आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
दिल्ली के दरियागंज हिंसा के 15 आरोपियों की जमानत याचिका पर 7 जनवरी को करेगा तीस हजारी कोर्ट सुनवाई करेगा। बता दें दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों कुल 15 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया था। पुलिस की ओर से इस हिंसा में कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान यहां हिंसा हुई थी। कोर्ट में पुलिस की तरफ से कहा गया है कि अगर हम इन्हें गिरफ्तार न करते तो सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचता। इस मामले में आरोपियों ने जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिसपर आज सुनवाई होनी है।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों पर लाठी चार्ज मामले में फैसला आज

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों पर 15 दिसंबर, 2019 को पुलिस लाठी चार्ज का मुद्दा उठाने वाली एक जनहित याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत आज (7 जनवरी, 2020) को फैसला सुनाएगी। मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति विवेक वर्मा की पीठ ने प्रयागराज के मोहम्मद अमन खान द्वारा दायर जनहित याचिका पर यह आदेश पारित किया था। इस याचिका में कहा गया था कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नागरिकता संशोधन कानून, 2019 के खिलाफ 13 दिसंबर को शांतिपूर्ण विरोध कर रहे थे। हालांकि, 15 दिसंबर को ये छात्र मौलाना आजाद पुस्तकालय के आस पास एकत्रित हुए और विश्वविद्यालय गेट की ओर मार्च किया था।

गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी)  आज इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पास करेगी
गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) आज एक दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान महादयी जल विघटन मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पारित करेगी। राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने राज्य विधानसभा के एक दिन के सत्र को बुलाया है। लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को अगले 10 वर्षों तक बढ़ाने के लिए संवैधानिक संशोधन विधेयक पर भी चर्चा होगी।

सीईएस 2020 का आज होगा शुभारंभ

सीईएस 2020 आधिकारिक तौर पर 7 जनवरी से शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रम दुनिया भर में उपभोक्ता प्रौद्योगिकियों के कारोबार का सबसे बड़ा आयोजन है। औपचारिक रूप से, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो के रूप में जानी जाने वाली घटना, उपभोक्ता प्रौद्योगिकी संघ के स्वामित्व और उत्पादन की है। विभिन्न कंपनियों के बीच, सैमसंग को सीईएस 2020 में गैलेक्सी एस 10 लाइट और गैलेक्सी नोट 10 लाइट प्रदर्शित करने की संभावना है। नवीनतम प्रौद्योगिकी चेहरे की पहचान, स्मार्ट-होम प्रौद्योगिकी और अग्रणी प्रौद्योगिकी ब्रांडों से ऐसी अन्य प्रौद्योगिकी के लिए देखे जाएंगे।

आज भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच
भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का गुवाहाटी में होने वाला पहला मुकाबला बारिश में धुलने के बाद आज दोनों देशों के बीच दूसरा टी 20 मैच खेला जाना है।  दूसरे टी-20 मैच में मौसम साफ रहेगा और इस दौरान बारिश की आशंका नहीं है।  भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच यहां मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के होलकर स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से होना है। मौसम विभाग के अधिकारी ने ‘भाषा’ को बताया कि इन दिनों इंदौर में रात नौ बजे के बाद ओस पड़ रही है। 

English summary :
Today's top news: BJP's contact campaign in Assam for CAA, including other T20 matches between India and Sri Lanka, will keep an eye on these news


Web Title: Today's top news: BJP's contact campaign in Assam for CAA, including other T20 matches between India and Sri Lanka, will keep an eye on these news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे