दिनभर की खबरें: खौफ में श्रीलंका, आज आधी रात से इमर्जेंसी, अमित शाह ने सोनिया गांधी पर लगाए ये आरोप

By भाषा | Updated: April 22, 2019 20:16 IST2019-04-22T20:16:46+5:302019-04-22T20:16:46+5:30

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन के सभी प्रयास विफल होने के बाद कांग्रेस ने सोमवार को छह सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा कर राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है।

today top breaking news wrap up trending lok sabha election 2019 news 22 April 2019 | दिनभर की खबरें: खौफ में श्रीलंका, आज आधी रात से इमर्जेंसी, अमित शाह ने सोनिया गांधी पर लगाए ये आरोप

दिनभर की खबरें: खौफ में श्रीलंका, आज आधी रात से इमर्जेंसी, अमित शाह ने सोनिया गांधी पर लगाए ये आरोप

22 अप्रैल की विभिन्न फाइलों से आज दिन अहम खबरें इस प्रकार हैं:- 


- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दायर कर राफेल मामले में शीर्ष अदालत के फैसले पर की गई अपनी टिप्पणी के लिए खेद जताया।

- उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को मद्रास उच्च न्यायालय से कहा कि वह ‘टिक-टॉक’ एप पर लगाए प्रतिबंध हटाने के लिये दायर याचिका पर 24 अप्रैल तक निर्णय करे। 

- कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन के सभी प्रयास विफल होने के बाद कांग्रेस ने सोमवार को छह सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा कर राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है। दिल्ली में अब त्रिकोणीय मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच होना तय दिख रहा है।

- भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा कि उन्होंने साल 2008 के बटला हाउस मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों के लिए कथित तौर पर आंसू बहाए लेकिन इसमें जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के लिए नहीं।

- अमेठी के निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नामांकन पत्र को लेकर उठायी गयी आपत्तियां सोमवार को खारिज कर दीं और नागरिकता तथा अन्य मुद्दों पर लगाये आरोपों की जांच के बाद राहुल के नामांकन पत्र को वैध ठहराया।

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों को लेकर संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने आतंकवादी हमलों का जवाब देने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकारों की कथित ‘‘डरपोक’’ नीति के विपरीत साहसिक कदम उठाए।

- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछे कि राफेल विमानों की खरीद के मामले में 30 हजार करोड़ रुपये दिलवाने के एवज में अनिल अंबानी ने उन्हें क्या दिया है ? 

- कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में उनकी पार्टी के चार कार्यकर्ताओं की मौत हो गयी है।

- श्रीलंका में रविवार को ईस्टर के मौके पर गिरिजाघरों तथा होटलों को निशाना बनाकर किए गए घातक विस्फोटों को एक इस्लामी कट्टरपंथी संगठन से संबद्ध सात आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया था जिनमें अब तक 290 लोग की जान जा चुकी है और अन्य 500 लोग घायल हैं। यहां बम को डिफ्यूज करते वक्त एक औऱ बम धमाका हुआ। 

- इंडियन प्रीमियर लीग का 12 मई को होने वाला फाइनल चेन्नई के बजाय हैदराबाद में होगा क्योंकि तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) तीन स्टैंड को खोलने के लिये सरकार से जरूरी अनुमति लेने में असफल रहा। 

- कविंदर सिंह बिष्ट (56 किग्रा) ने मौजूदा विश्व चैम्पियन कैराट येरालियेव को हराकर एशियाई चैम्पियनशिप में पहला पदक पक्का कर लिया जबकि अमित पंघल (52 किग्रा) ओलंपिक चैम्पियन हसनबोय दुस्मातोव को शिकस्त देकर अंतिम चार में पहुंचे। 

- शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार गिरावट आयी। कच्चे तेल के कारण वृहत आर्थिक चिंता बढ़ने से बीएसई सेंसेक्स ने जहां 495 अंक का गोता लगाया वहीं एनएसई निफ्टी 158 अंक से अधिक टूटा। इस रिपोर्ट के बाद वृहत आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता बढ़ी है कि ईरान से तेल आयात को लेकर अमेरिका ने पाबंदी से जो छूट दी है, उसे समाप्त करेगी।

- दूरसंचार नियामक ट्राई ने नये नियमों का पालन नहीं करने वाले केबल टीवी और डीटीएच (डायरेक्ट टू होम) सेवा देने वाली कंपनियों को सोमवार को चेतावनी दी। नियामक ने कहा कि जो भी नये शुल्क आदेश तथा नियामकीय व्यवस्था का उल्लंघन करते पाये जाएंगे, उन्हें उसका खामियाजा भुगतना होगा।

Web Title: today top breaking news wrap up trending lok sabha election 2019 news 22 April 2019