लाइव न्यूज़ :

Today Top News: सेना आज अस्पतालों पर आसमान से फूल बरसा करेगी कोरोना वॉरियर्स को सलाम, देश में Covid-19 के मरीजों की संख्या पहुंची 37776

By स्वाति सिंह | Updated: May 3, 2020 06:25 IST

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1,223 हो गई जबकि संक्रमितों का आंकड़ा भी 37,776 पर पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 71 लोगों की मौत हुई और 2,411 नए मामले सामने आए। मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी इस महामारी से संक्रमित 26,565 मरीजों का इलाज चल रहा है और 10,017 लोग स्वस्थ हो गए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 384 और मामले मिलेदेश में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 1,223 पर पहुंचा

कोरोना वॉरियर्स को सेना का सलाम, अस्पतालों पर आसमान से बरसेंगे फूल

कोरोना संकट काल में अपनी जान को दांव पर लगाकर देश की सेवा में जुटे कोरोना वॉरियर्स को रविवार (3 मई) को इंडियन आर्म्ड फोर्सेस अपने अंदाज में शुक्रिया अदा करेंगी। इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ने शनिवार को इसका रिहर्सल भी किया। शनिवार को मुंबई के तट पर इंडियन नेवी के अधिकारियों और जवानों ने कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद देने के लिए खास अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान इंडियन नेवी के कई जहाजों का इस्तेमाल किया गया। 

हंदवाड़ा में मुठभेड़ स्थल पर पांच जवान फंसे, नहीं हो पा रहा संपर्क

कश्मीर के हंदवाड़ा में 5 से 6 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद शनिवार को सुरक्षाबलों ने यहां ऑपरेशन शुरू किया। सेना चांजमुला इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है। बताया जा रहा है कि आतंकियों की तलाश और एनकाउंटर के दौरान शाम को 2 अफसरों समेत 5 जवानों से संपर्क टूट गया। सैन्य सूत्रों ने देर रात न्यूज एजेंसी को बताया कि मुठभेड़ के साथ-साथ जवानों को ढूंढने और उनसे संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है। 

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 384 और मामले मिले, कुल संक्रमित 4,122

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 384 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,122 हो गई। सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई। दिल्ली सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के कारण तीन और लोगों के मरने की खबर है। इसके साथ ही इस बीमारी की वजह से यहां अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले 13 अप्रैल को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के 356 मामले सामने आए थे। शुक्रवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,738 थी। 

देश में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 1,223 पर पहुंचा,

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 1,223 हो गई जबकि संक्रमितों का आंकड़ा भी 37,776 पर पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 71 लोगों की मौत हुई और 2,411 नए मामले सामने आए। मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी इस महामारी से संक्रमित 26,565 मरीजों का इलाज चल रहा है और 10,017 लोग स्वस्थ हो गए हैं। एक मरीज देश से बाहर चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अब तक 26.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ इन मामलों में कुल 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं। इस वायरस से शुक्रवार शाम से शनिवार तक 24 घंटों में 71 मौतों हुईं। इनमें महाराष्ट्र में 26, गुजरात से 22, मध्य प्रदेश से आठ, राजस्थान से चार, कर्नाटक में तीन, दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में दो-दो और बिहार, हरियाणा, पंजाब और तमिलनाडु से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस वायरस से अब तक सबसे अधिक लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर