पंजाब को बचाने के लिए आप सरकार को इस्तीफा देकर नया चुनाव कराना चाहिए, हरसिमरत कौर ने की मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 20, 2023 08:31 PM2023-03-20T20:31:39+5:302023-03-20T20:34:23+5:30

अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा, ''यह पूरी तरह से नाकाम सरकार है। आप सरकार को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए... उन्हें खुद ही पंजाब सरकार को भंग कर देना चाहिए और पंजाब को बचाने में मदद करने के लिए नये सिरे से चुनाव कराने चाहिए।"

To save Punjab, AAP government should resign and hold new elections, demands Harsimrat Kaur | पंजाब को बचाने के लिए आप सरकार को इस्तीफा देकर नया चुनाव कराना चाहिए, हरसिमरत कौर ने की मांग

पंजाब को बचाने के लिए आप सरकार को इस्तीफा देकर नया चुनाव कराना चाहिए, हरसिमरत कौर ने की मांग

Highlightsअकाली नेता ने पंजाब सरकार को भंग करने और राज्य को बचाने के लिए नये सिरे से चुनाव कराने की मांग कीउन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए सीएम मान और केजरीवाल को जिम्मेदार बतायाउन्होंने कहा, यह पूरी तरह से नाकाम सरकार है, आप सरकार को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए

नई दिल्ली: शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने सोमवार को दावा किया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार नाकाम रही है। इसके साथ ही अकाली नेता ने पंजाब सरकार को भंग करने और राज्य को बचाने के लिए नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की।

हरसिमरत संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली में उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल को सीमावर्ती राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए जिम्मेदार बताया। केजरीवाल आप के राष्ट्रीय संयोजक हैं। 

हरसिमरत बादल ने कहा, ''यह पूरी तरह से नाकाम सरकार है। आप सरकार को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए... उन्हें खुद ही पंजाब सरकार को भंग कर देना चाहिए और पंजाब को बचाने में मदद करने के लिए नये सिरे से चुनाव कराने चाहिए।" हरसिमरत बादल ने यह भी कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था की "गड़बड़ी" और प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए मान और केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा, "पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के करीब एक साल हो गए हैं... उनके माता-पिता विधानसभा के बाहर धरना पर बैठे हैं और मुख्यमंत्री भगवंत मान उनसे भेंट तक नहीं कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब सरकार की हिरासत में है, फिर भी वह टीवी चैनलों से बातचीत कर रहा है और कह रहा है कि जैसे ही पता चला कि मूसेवाला की सुरक्षा हटा ली गई है, हमने मौका नहीं छोड़ा।’’ 

(इनपुट पीटीआई-भाषा)

Web Title: To save Punjab, AAP government should resign and hold new elections, demands Harsimrat Kaur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे