कोरोना वायरस को रोकने के लिए इस राज्य ने च्यूइंगम पर लगा दिया बैन, पान मसाला-तंबाकू पर भी लगी रोक

By सुमित राय | Updated: April 2, 2020 12:57 IST2020-04-02T12:57:08+5:302020-04-02T12:57:08+5:30

नोटिस के अनुसार यह रोक 30 जून, 2020 तक जारी रहेगी और इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध होगा।

To avoid spread of Covid-19, Haryana bans sale of chewing gum till June 30 | कोरोना वायरस को रोकने के लिए इस राज्य ने च्यूइंगम पर लगा दिया बैन, पान मसाला-तंबाकू पर भी लगी रोक

हरियाणा में कोरोना वायरस के अब तक 41 मामले सामने आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsहरियाणा ने पान, पान मसाला और गुटखा के साथ च्यूइंगम की बिक्री पर भी रोक लगा दी है।सरकार का कहना है च्‍यूइंगम और पान मसाला खाकर थूकना कोरोना फैलने का बड़ा कारण हो सकता है।

देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और राज्य में पान, पान मसाला और गुटखा की बिक्री पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही सरकार ने च्यूइंगम कपर भी बैन लगा दिया है और इसे सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है।

दरअसल, कोरोना वायरस खांसने और छींकने के दौरान निकली बूंदों से फैलता है। ऐसी में यह भी आशंका जताई जा रही है कि पान मसाला और च्यूइंगम खाने के बाद थूकने से भी फैस लकता है। इसके बाद हरियाणा ने इस पर रोक लगा दी है।

खाद्य एवं औषध प्रशासन विभाग ने जारी नोटिस में कहा गया है कि च्‍यूइंगम, गुटखा और पान मसाला सहित अन्य तंबाकू उत्पाद खाकर यहां-वहां थूक रहे लोगों के कोरोना वायरस के वाहक बनने का खतरा है। इसलिए  प्रदेश सरकार ने तुरंत प्रभाव से पान, च्‍यूइंगम और तंबाकू उत्पादों के स्टाक, बिक्री और खाने पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

नोटिस के अनुसार यह रोक 30 जून, 2020 तक जारी रहेगी और इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध होगा। किसी प्रतिष्ठान में पान, च्‍यूइंगम व तंबाकू उत्पाद खाने पर तत्काल लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

बता दें कि हरियाणा में अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 43 मामले सामने आए हैं, जबकि इनमें से 21 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। वहीं गुरुवार को राज्य में पहला मौत का मामला सामने आया। अंबाला के रहने वाले शख्स की चंडीगढ़ पीजीआई में मौत हो गई।

Web Title: To avoid spread of Covid-19, Haryana bans sale of chewing gum till June 30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे