TN HSC Result 2018: 16 मई को आ सकते हैं तमिलनाडु बोर्ड 12वीं/TN Plus two (+2) के रिजल्ट, यहां करें चेक
By धीरज पाल | Updated: May 4, 2018 19:43 IST2018-05-04T19:39:38+5:302018-05-04T19:43:05+5:30
TN HSC Result 2018: तमिलनाडु बोर्ड ने जल्द ही 12वीं/HSC (+2) के रिजल्ट जल्द ही घोषित करने वाला है। ताजा खबरों की मानें तो तमिलनाडु बोर्ड 12वीं/HSC (+2) के रिजल्ट 16 मई को जारी हो सकता है। ऐसे में छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशिल वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

TN HSC Result 2018
तमिलनाडु, 4 मई: तमिलनाडु बोर्ड ने जल्द ही 12वीं/HSC (+2) के रिजल्ट जल्द ही घोषित करने वाला है। ताजा खबरों की मानें तो तमिलनाडु बोर्ड 12वीं/HSC (+2) के रिजल्ट 16 मई को जारी हो सकता है। ऐसे में छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशिल वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। आमतौर पर तमिलनाडु बोर्ड 12वीं/HSC (+2) की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल महीने में आयोजित कराता है। परीक्षाएं समाप्त होने के बाद छात्रों नजरें रिजल्ट पर टिकी हुई है। इससे पहले अनुमान लगाए जा रहे थे कि तमिलनाडु बोर्ड 12वीं/HSC(+2) के रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
बता दें कि इस साल तमिलनाडु बोर्ड 12वीं/HSC (+2) के एग्जाम 1 मार्च से शुरू हुई जो 6 अप्रैल तक चली। इस बार लगभग 8.66 लाख छात्रों ने तमिलनाडु 12वीं/HSC (+2) एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड किए थे। पूरे राज्य में लगभग 2794 परीक्षा केंद्र मुहैया कराई गई थी। बताया जा रहा है कि इस साल के रिजल्ट 16 मई को घोषित हो सकते हैं। साल 2017 में तमिलनाडु बोर्ड 12वीं/HSC (+2) के रिजल्ट 12 मई और 2016 में 17 मई को जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें - CBSE Board Result 2018: सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट देखने में होगी आसानी, गूगल से हुआ करार
छात्र ऐसे देखें अपने रिजल्ट
1. छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए इन आधिकारिक tnresults.nic.in पर लॉग इन करें।
2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।
Board Exam Results 2018 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां करें क्लिक
4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।
5. यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
तमिलनाडु बोर्ड के बारे में
फरवरी 1975 में सरकारी परीक्षा निदेशालय एक को अलग निदेशालय के रूप में गठित किया गया था। 1980 में, उसने एचएससी परीक्षा शुरू की। हर साल, लगभग 7 लाख छात्र टीएन बोर्ड एसएसएलसी परीक्षा और टीएन बोर्ड एचएससी परीक्षा दोनों के लिए उपस्थित होते हैं।