टीएमसी उम्मीदवार जवाहर सरकार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

By भाषा | Updated: August 2, 2021 22:13 IST2021-08-02T22:13:48+5:302021-08-02T22:13:48+5:30

TMC candidate Jawahar Sarkar elected unopposed to Rajya Sabha | टीएमसी उम्मीदवार जवाहर सरकार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

टीएमसी उम्मीदवार जवाहर सरकार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

कोलकाता, दो अगस्त राज्यसभा उपचुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार जवाहर सरकार को सोमवार को पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। राज्य विधानसभा के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सोमवार दोपहर उम्मीदवारी वापस लेने की निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) की ओर से कोई अन्य नामांकन नहीं होने के बाद जवाहर सरकार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया और राज्य विधानसभा में प्रमाण पत्र सौंपा गया।

भाजपा ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वह संसद के ऊपरी सदन के उपचुनाव के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी, जिससे प्रसार भारती के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जवाहर सरकार के लिए राज्य से निर्विरोध चुने जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया।

इस साल की शुरुआत में टीएमसी के पूर्व नेता दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा की सीट खाली कर दी थी, जिसके कारण उपचुनाव की जरूरत हुई। टीएमसी ने पिछले महीने राज्यसभा उपचुनाव के लिए सरकार के नाम की घोषणा की थी। त्रिवेदी द्वारा रिक्त सीट पर सरकार के चुने जाने के साथ, राज्यसभा में टीएमसी के सदस्यों की संख्या 11 पर बनी हुई है और वह तीसरा सबसे बड़ा दल है। राज्यसभा में भाजपा के 94 और कांग्रेस के 34 सदस्य हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TMC candidate Jawahar Sarkar elected unopposed to Rajya Sabha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे