टायर फटने से कार गड्ढे में गिरी : एक महिला की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: January 24, 2021 19:30 IST2021-01-24T19:30:20+5:302021-01-24T19:30:20+5:30

Tire burst, car falls into pit: one woman killed, five seriously injured | टायर फटने से कार गड्ढे में गिरी : एक महिला की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

टायर फटने से कार गड्ढे में गिरी : एक महिला की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

अमेठी (उप्र), 24 जनवरी उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शिवरतन गंज क्षेत्र में रविवार को टायर फटने के कारण एक कार के अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरने की घटना में उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई तथा पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुछ लोग कार पर सवार होकर सुल्तानपुर से बाराबंकी के सुबेहा गांव जा रहे थे। उन्होंने बताया कि रास्ते में चिरौली गांव के पास गाड़ी का टायर अचानक फट गया जिससे वह अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में रामादेवी (35) नामक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उन सभी को पहले जगदीशपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, मगर हालत गंभीर होने की वजह से उन सभी को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि रामा देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tire burst, car falls into pit: one woman killed, five seriously injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे