आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर खान आधिकारिक रूप से हुए अलग, जयपुर फैमिली कोर्ट में तलाक को मंजूरी

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 11, 2021 11:25 IST2021-08-11T11:20:19+5:302021-08-11T11:25:08+5:30

2018 की सबसे मशहूर शादियों में से एक आईएएश टीना डाबी और अतहर आमिर खान का अब आधिकारिक रूप से अलग हो गए हैं । दोनों के तलाक को कोर्ट ने भी मंजूरी दे दी है ।

tina dabi and athar aamir khan ias topper couple divorced | आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर खान आधिकारिक रूप से हुए अलग, जयपुर फैमिली कोर्ट में तलाक को मंजूरी

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsआईएएस अधिकारी टीना डाबी और अतहर खान आधिकारिक रूप से हुए अलगजयपुर फैमिली कोर्ट में तलाक को मंजूरी 2018 में दोनों की शादी बड़ा हस्तियों की मौजूदगी में हुई थी

दिल्ली : आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर खान दोनों ने 2018 में शादी की थी औऱ इनकी शादी ने उस समय खूब सुर्खियां बटोरी थी लेकिन अब दोनों का तलाकशुदा है । जयपुर की एक फामिली कोर्ट ने उनके तलाक के अनुरोध को मंजूर कर लिया है । 

2015 में सिविल सेवाओं के लिए संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टीना डाबी ने प्रथम स्थान किया था । उसी साल अतहर खान दूसरे स्थान पर रहे थे । उनका रोमांस और शादी सीधे तौर पर आपको किसी फिल्म की स्क्रिप्ट के जैसे लग सकती है । रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने आपसी सहमति से नवंबर में फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी।

 आपको बता दें कि टीना डाबी और अतहर खान राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं और दोनों जयपुर में तैनात थे । अतहर खान अभी  जम्मू-कश्मीर सरकार में प्रतिनियुक्ति पर है और श्रीनगर में तैनात हैं।

दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक करने वाली टीना डाबी ने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया था । ऐसा करने वाली वह पहली दलित बनने के बाद सुर्खियों में आई । उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान दिल्ली में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग में कश्मीर के अनंतनाग के अतहर खान से मुलाकात की । दोनों की शादी अप्रैल 2018 में दिल्ली में हुई थी।

दिल्ली में उनकी शादी के रिसेप्शन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू,केंद्रीय मंत्री और तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी शिरकत की थी  ।

उस समय इस अंतरधार्मिक विवाह ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी और देश में सांप्रदायिक कलह और लव जिहाद के बीच लोगों के लिए एक मिसाल बनी थी हालांकि टीना डाबी ने तब कहा था कि उन्हें इन सब बातों से कोई मतलब नहीं है । उनकी शादी धार्मिक विभाजन से ऊपर थी । 
 

Web Title: tina dabi and athar aamir khan ias topper couple divorced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे