उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राज में बुलंदशहर के सरकारी शौचालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अशोक चक्र वाली टाइल्स लगाई गई है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। ये सरकारी शौचालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुलंदशहर के इच्छावारी गांव में बनाई गई थी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी तस्वीरें शेयर की है।
सोशल मीडिया पर तस्वीरें सामने आने के बाद इसको लेकर काफी हंगामा हुआ। स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। हंगामा होने के बाद जिला प्रशासन ने आनन-फानन में टाइल्स तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। जिला प्रशासन ने इस मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं। बुलंदशहर के इछावरी गांव में एक स्कूल के सरकारी शौचालय में ये टाइल्स लगी है।
स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत भी पुलिस थाने में की है। लोगों का कहना है कि ऐसा करके योगी सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है। लोगों ने यह भी सवाल उठाए हैं कि अगर यह शौचालय सरकारी है तो शौचालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अशोक चक्र के चिह्न लगे टाइल्स आखिर कैसे लग गए हैं। सरकारी शौचालय पर बिना किसी अधिकारी के जांच के तो नहीं हो सकते हैं।