तिहाड़ जेल के उपाधीक्षक जगदीश सिंह हटाए गए, उन पर ये था आरोप

By भाषा | Published: January 16, 2019 05:13 AM2019-01-16T05:13:14+5:302019-01-16T05:13:14+5:30

बयान के अनुसार, ‘‘ केंद्रीय तिहाड़ जेल के उपाधीक्षक जगदीश सिंह को एक कैदी की बाहरी व्यक्ति से गैर कानूनी मुलाकात कराने और उचित दस्तावेजों के बिना एक कैदी को जेल से रिहा करने का दोषी पाया गया ।’’ 

Tihar Jail Dy Superintendent sacked, given compulsory retirement | तिहाड़ जेल के उपाधीक्षक जगदीश सिंह हटाए गए, उन पर ये था आरोप

तिहाड़ जेल के उपाधीक्षक जगदीश सिंह हटाए गए, उन पर ये था आरोप

तिहाड़ जेल के उपाधीक्षक जगदीश सिंह को पद से हटा दिया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने सक्षम अदालत द्वारा जारी उचित दस्तावेज के बिना एक कैदी को रिहा कर दिया था। यहां मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जांच के बाद दिल्ली मुख्य सचिव विजय कुमार की मंजूरी से सिंह को हटा दिया गया। दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

बयान के अनुसार, ‘‘ केंद्रीय तिहाड़ जेल के उपाधीक्षक जगदीश सिंह को एक कैदी की बाहरी व्यक्ति से गैर कानूनी मुलाकात कराने और उचित दस्तावेजों के बिना एक कैदी को जेल से रिहा करने का दोषी पाया गया ।’’ 

बयान में कहा गया है कि मुख्य सचिव ने ‘‘अनिवार्य सेवानिवृत्ति की सजा देते हुए ’’ सेवा से हटा दिया है। इससे कुछ ही दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के गोदाम खरीद सुपरवाइजर को भी अनियमितता के आरोपों के चलते पद से हटा दिया गया । उन पर आरोप था कि उन्होंने सरकारी अस्पताल के स्टोर के लिए 46,64,000 रूपये की खरीद में गड़बड़ की थी ।

बयान के अनुसार, पिछले साल नवंबर में मुख्य सचिव नियुक्त किए गए देव ने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराधों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

Web Title: Tihar Jail Dy Superintendent sacked, given compulsory retirement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली