रणथम्भौर अभयारण्य में बाघ ने एक व्यक्ति को मार डाला

By भाषा | Updated: January 7, 2021 20:50 IST2021-01-07T20:50:34+5:302021-01-07T20:50:34+5:30

Tiger killed a person in Ranthambore Sanctuary | रणथम्भौर अभयारण्य में बाघ ने एक व्यक्ति को मार डाला

रणथम्भौर अभयारण्य में बाघ ने एक व्यक्ति को मार डाला

जयपुर, सात जनवरी राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर बाघ अभयारण्य में बृहस्पतिवार को एक बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मार डाला।

बाघ परियोजना के क्षेत्राधिकारी टीकम चंद वर्मा ने कहा, ‘‘ हमारे गश्ती दल के जरिये हमें सूचना मिली थी कि एक बाघ ने कानेडी गांव के आसपास एक व्यक्ति को मार डाला है।’’

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान पप्पू गुर्जर (40) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि जिस बाघ ने उस पर हमला किया था, उसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है।

अधिकारी ने बताया कि गश्ती दलों ने गांव वालों को घटना स्थल पर बाघ की गतिविधियों के बारे में चेतावनी दी है।

वर्मा ने बताया कि वन विभाग मृतक के परिजन को चार लाख रूपये का मुआवजा देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tiger killed a person in Ranthambore Sanctuary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे