पेंच में आपसी लड़ाई में घायल बाघ को उपचार के लिए वन विहार भोपाल भेजा गया

By भाषा | Updated: July 13, 2021 20:02 IST2021-07-13T20:02:57+5:302021-07-13T20:02:57+5:30

Tiger injured in a mutual fight in Pench was sent to Van Vihar Bhopal for treatment | पेंच में आपसी लड़ाई में घायल बाघ को उपचार के लिए वन विहार भोपाल भेजा गया

पेंच में आपसी लड़ाई में घायल बाघ को उपचार के लिए वन विहार भोपाल भेजा गया

सिवनी, (मप्र) 13 जुलाई मध्यप्रदेश के पेंच राष्ट्रीय उद्यान में आपसी लड़ाई में घायल हुए नर बाघ को तीन दिन के बचाव अभियान के बाद इलाज के लिए मंगलवार को वन विहार भोपाल भेज दिया गया है। पेंच के क्षेत्र निदेशक ने इसकी जानकारी दी ।

पेंच राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र निदेशक विक्रम सिंह परिहार ने बयान जारी कर बताया कि करीब 17 साल का नर बाघ (टी-11) कुछ दिन पहले ताकतवार बाघ से आपसी संघर्ष में घायल हो गया था और इसे वन अमले ने खवासा बफर परिक्षेत्र के बाज रिसोर्ट आवरघानी गांव के पास घायल हालत में देखा था।

परिहार ने मंगलवार को बताया कि 9-10 जुलाई की देर रात सूचना मिली थी कि पेंच में आवरघानी गांव में एक बाघ घायल हालत में दिखाई दिया है।

उन्होंने बताया कि सूचना के बाद 10 जुलाई से हाथियों के मदद से चलाए गए तलाश अभियान में 12 जुलाई को घायल बाघ बाज रिसॉर्ट परिसर में पाया गया।

परिहार ने बताया कि बाघ अत्यंत कमजोर हो गया है और इसके बाद आवश्यक कार्रवाई कर घायल बाघ को बेहोश कर उसका इलाज शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि बाघ की गर्दन के पास 13 घाव तथा उसके कंधे व पु्ट्ठे और अन्य जगहों पर भी कई घाव हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अन्य बाघ से लड़ाई में यह बाघ घायल हुआ है।

उन्होंने बताया कि जून 2018 में भी इस बाघ की अलीकट्टा के पास किसी बाघ की लड़ाई से घायल होने पर इलाज कर बचाया गया था।

परिहार ने बताया कि बेहतर इलाज व देखभाल के लिए टी-11 बाघ को 13 जुलाई को वन विहार भोपाल में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tiger injured in a mutual fight in Pench was sent to Van Vihar Bhopal for treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे