उज्जैन जिले के गांव में खुले बोरवेल में गिरने से तीन साल की लड़की की मौत

By भाषा | Updated: August 7, 2021 21:02 IST2021-08-07T21:02:06+5:302021-08-07T21:02:06+5:30

Three year old girl dies after falling in open borewell in village of Ujjain district | उज्जैन जिले के गांव में खुले बोरवेल में गिरने से तीन साल की लड़की की मौत

उज्जैन जिले के गांव में खुले बोरवेल में गिरने से तीन साल की लड़की की मौत

उज्जैन (मप्र) सात अगस्त मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में शनिवार को बोरवेल में गिरने से तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

जिले के भेरुगढ़ थाने के प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि घटना जोगखेड़ी गांव की में हुयी, हादसे के वक्त बच्ची खेल रही थी।

उन्होंने बताया कि खेलते समय बच्ची एक खुले बोरवेल में गिर गई और 10-12 फीट की गहराई में फंस गई। ग्रामीणों ने पुलिस के आने से पहले लड़की को बाहर निकाला और उसे पास के अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया।

पाठक ने बताया कि बोरवेल मालिक के खिलाफ जांच के बाद मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three year old girl dies after falling in open borewell in village of Ujjain district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे