सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत

By भाषा | Updated: January 30, 2021 23:16 IST2021-01-30T23:16:59+5:302021-01-30T23:16:59+5:30

Three women died in a road accident | सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत

सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत

गोंडा (उप्र) 30 जनवरी गोंडा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में गोंडा-अयोध्या राजमार्ग शनिवार देर शाम एक ट्रक से भीषण टक्कर में टेम्पो सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि दर्जीकुआं के निकट देर शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेम्पो को टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप टेम्पो में सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन अन्य महिलाओं को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक अन्य महिला को मृत घोषित कर दिया।

शिवराज ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी दो अन्य महिलाओं का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three women died in a road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे