जम्मू सीमा से घुसे और कश्मीर जा रहे तीन आतंकी हाईवे पर ढेर, दो की तलाश जारी, स्कूल कॉलेज बंद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 31, 2020 01:03 PM2020-01-31T13:03:29+5:302020-01-31T13:03:29+5:30

जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह के मुताबिक, मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। फायरिंग के बाद ये आतंकी जंगल में भाग गए थे।

Three terrorist killed by security forces in Kashmir, search operation continues, school and college closed | जम्मू सीमा से घुसे और कश्मीर जा रहे तीन आतंकी हाईवे पर ढेर, दो की तलाश जारी, स्कूल कॉलेज बंद

सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।

Highlightsम्मू सीमा से घुसपैठ कर कश्मीर जाने की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जम्मू शहर से 20 किमी की दूरी पर बन टोल प्लाजा पर ढेर कर दिया। दो अन्य आतंकियों की तलाश जारी है जो उसी ट्रक में सवार होकर कश्मीर जा रहे थे जिसमें मारे गए आतंकी सवार थे।

जम्मू सीमा से घुसपैठ कर कश्मीर जाने की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जम्मू शहर से 20 किमी की दूरी पर बन टोल प्लाजा पर ढेर कर दिया। दो अन्य आतंकियों की तलाश जारी है जो उसी ट्रक में सवार होकर कश्मीर जा रहे थे जिसमें मारे गए आतंकी सवार थे। इस मुठभेड़ के बाद उधमपुर जिले के सभी स्कूल कालेजों को अगले आदेश तक बंद करने के साथ ही हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिए जाने से हजारों पर्यटक तथा वैष्णो देवी के श्रद्धालु फंस गए हैं। हाईवे को इसलिए बंद किया गया है क्योंकि अधिकारियो को आशंका है कि सीमा से और आतंकी घुसने में कामयाब रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है, जबकि दो की तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गया है। घायल जवान को अस्पाल में भर्ती कराया गया है।  जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नागरोटा के बन इलाके में टोल प्लाजा पर शुक्रवार तड़के चार आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में अब तक तीन आतंकी मारे गए हैं।

जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह के मुताबिक, मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं। फायरिंग के बाद ये आतंकी जंगल में भाग गए थे। उनका कहना था कि मारे गए आतंकी जम्मू सीमा से कठुआ या हीरानगर से घुसपैठ करके आए हैं। उनके इस आरोप के बाद बीएसएफ के उन दावों पर सवाल उठने लगा है जिसमें वह कहती रही है कि इंटरनेशनल बार्डर से कोई परिन्दा भी पर नहीं मार सकता।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने जम्मू जिले के नगरोटा के बन टोल प्लाजा के निकट मार गिराया। मुठभेड़ जारी है। श्रीनगर की ओर जा रहे आतंकवादियों ने घाटी जाने की कोशिश में नगरोटा के निकट सुरक्षाबलों की नाका पार्टी पर गोलीबारी की थी। इसमें एक पुलिस कर्मी घायल है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि ये आतंकवादियों का यह समूह श्रीनगर  की ओर जा रहा था संदेह है कि उन्होंने कठुआ, हीरानगर सीमा से घुसपैठ की, इस मामले में जांच अभी जारी है।

आतंकवादी सुबह पांच बजे के करीब ट्रक में सवार होकर जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहे थे। जारी मुठभेड़ के चलते सुरक्षाबलों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को फिलहाल दोनों से बंद कर दिया है। अभी भी एक से दो आतंकवादियों के बन टोल प्लाजा के नजदीक छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। 

जम्मू के आइजी मुकेश सिंह ने बताया कि सुबह लगभग सुबह लगभग 5 बजे, पुलिस ने चेकिंग के लिए एक ट्रक को रोका गया था। तभी ट्रक के अंदर छिपे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरु कर दी। जिसमें एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। इस इलाके में कम से कम चार और आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। क्षेत्र को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है।

ये आतंकी हाइवे के पास एक ट्रक में देखे गये थे। मौके पर तैनात सुरक्षाबल ने पूरे इलाके को घेर लिया था और सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया था। सुरक्षाबलों को आशंका थी कि ये आतंकी टोल प्लाजा से सटे जंगल में छुपे हो सकते हैं।

Web Title: Three terrorist killed by security forces in Kashmir, search operation continues, school and college closed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे