गंगा नदी में स्नान के दौरान तीन किशोर डूबे

By भाषा | Updated: October 11, 2021 18:18 IST2021-10-11T18:18:00+5:302021-10-11T18:18:00+5:30

Three teenagers drowned while bathing in the Ganges river | गंगा नदी में स्नान के दौरान तीन किशोर डूबे

गंगा नदी में स्नान के दौरान तीन किशोर डूबे

बेगूसराय, 11 अक्टूबर बिहार के बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र में गंगा नदी में सोमवार को स्नान करने के दौरान तीन किशोर गहरे पानी में डूब गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों की तलाश की जा रही है।

मटिहानी थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि चकौर गंगा घाट पर हुए इस हादसे में बेगूसराय शहर के शनिचरा स्थान के किशन कुमार (18), मुंगेरीगंज निवासी अनुराग कुमार (17) एवं हीरालाल चौक वार्ड संख्या-34 निवासी रिशु कुमार लापता हैं।

ये तीनों अपने एक अन्य मित्र के साथ गंगा स्नान करने गए थे।

गंगा नदी में स्नान के दौरान किशन का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी चला गया जिसके बाद अनुराग एवं रिशु ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान तीनों गहरे पानी में डूब गए। चौथा लड़का सुरक्षित पानी से बाहर आ गया।

भारती ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम द्वारा लापता युवकों की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three teenagers drowned while bathing in the Ganges river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे