तमिलनाडु में एक विद्यालय की दीवार गिरने से तीन विद्यार्थियों की मौत, चार घायल
By भाषा | Updated: December 17, 2021 20:11 IST2021-12-17T20:11:19+5:302021-12-17T20:11:19+5:30

तमिलनाडु में एक विद्यालय की दीवार गिरने से तीन विद्यार्थियों की मौत, चार घायल
तिरुनेलवेल्ली (तमिलनाडु), 17 दिसंबर तमिलनाडु में शुक्रवार को यहां एक विद्यालय के शौचालय की दीवार गिरने से तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस घटना में मारे गए तीन बच्चों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस घटना पर शोक प्रकट करते हुए चार घायल छात्रों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की सहायता राशि देने का आदेश दिया।
पुलिस ने बताया कि सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय में विद्यार्थी शौचालय के समीप कतार में खड़े हो रहे थे तभी दीवार गिर गई। ऐसी आशंका है कि यह दीवार हाल में हुई बारिश से कमजोर हो गई थी और गिर गई। विद्यार्थियों ने हाल ही में इसके कमजोर होने की शिकायत की थी, जिसे 2014 में एक बंद कुएं के ऊपर बनाया गया था।
जिला कलेक्टर वी विष्णु ने कहा कि उन्होंने सभी पुरानी इमारतों की जांच करने और इस संबंध में रिपोर्ट जमा करने के लिए एक टीम तैनात की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।